logo

RCB में जाते ही स्विंग किंग ने काटा गदर, हैट्रिक लेकर टीम को जिताया

उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर मैच का रुख मोड़ दिया और अपनी टीम को 10 रन से जीत दिलाई। आईपीएल 2025 में वह आरसीबी के लिए खेलेंगे।

Bhuvneshwar Kumar IPL

भुवनेश्वर कुमार (फोटो - Bhuvneshwar Kumar/X)

टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहर बरपा दिया है। उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर ने गुरुवार को झारखंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपनी टीम को 10 रन से जीत दिलाई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में झारखंड की टीम ने 161 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 16 ओवर में 116 रन बना लिए थे। उन्हें जीत के लिए आखिरी 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी। अनुकूल रॉय और बिग हिटर रॉबिन मिंज के क्रीज पर रहते ये रन ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहे थे। ऐसे में 17वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर ने पहली 3 गेंद पर रॉबिन मिंज समेत 3 विकेट लेकर यूपी की जीत सुनिश्चित कर दी। आईपीएल 2025 में भुवी आरसीबी की ओर से खेलते दिखेंगे। आगामी सीजन शुरू से पहले भुवनेश्वर ने बता दिया है कि क्यों उन्हें 10.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा गया था।

 

4 ओवर में दिए सिर्फ 6 रन

 

भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में अपने ओपनिंग स्पैल के दौरान 3 ओवर में 6 रन दिए थे। उनकी कसी हुई गेंदबाजी से झारखंड के बल्लेबाज हाथ खोलने के लिए तरसते रहे। इसके बाद डेथ ओवरों में अपने कोटे का अंतिम ओवर लेकर भुवी ने हैट्रिक ली और कोई रन नहीं दिए। 4 ओवर के स्पेल के बाद उनका बॉलिंग फिगर 4-1-6-3 था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अब तक 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान उनकी इकॉनमी महज 5.33 की रही है।

 

 

अनुकूल रॉय की मेहनत पर फिरा पानी

 

मुकाबले में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। रिंकू सिंह (28 गेंद में 45) और प्रियम गर्ग (25 गेंद में 31) की उपयोगी पारियों की बदौलत यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में झारखंड की टीम 19.5 ओवर में 150 पर ही ऑलआउट हो गई। अनुकूल रॉयल ने 44 गेंद में 91 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अनुकूल के अलावा झारखंड का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं चल सका। ईशान किशन जैसा बड़ा बल्लेबाज 11 गेंद में 8 रन ही बना पाया।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap