logo

ट्रेंडिंग:

'बुजदिल रिजवान, बेकार हैं बाबर', दानिश कनेरिया ने जमकर लताड़ा

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से पाकिस्तान को करारी हार मिलने के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि रिजवान के पास अनुभव की कमी है।

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया Photo Credit: (Danish Kaneria/X)

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में खेला, जिसमें पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारत पाकिस्तान से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है। भारत में जश्न मनाया जा रहा है। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान चैम्पियंस टॉफी से बाहर हो चुका है। पाकिस्तान में गम का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने बाबर आजम और रिजवान के साथ-साथ पूरी टीम को खरी-खोटी सुनाई है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खूब प्रशंसा भी की है।

 

भारत-पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करके 242 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने सफलतापूर्वक रन चेज कर 45 गेंद पहले ही शानदार जीत दर्ज कर ली थी। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट के साथ करारी हार दी। इसी जीत के साथ भारत चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइल तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान की टीम की हार से नाराज पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया रिजवान को 'बुजदिल' और बाबर को 'बेकार' बताया है।

 

यह भी पढ़ें- प्रोटेम स्पीकर से लेकर शपथ ग्रहण तक, विधानसभा की बारीकियां समझिए

दानिश कनेरिया ने क्या कहा?

करारी शिकस्त के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा, 'पाकिस्तान की टीम में अनुभव की कमी साफतौर पर देखने को मिली है। बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है लेकिन बाबर आजम छोटी टीमों के खिलाफ रन करते हैं। बड़े मैच में बाबर एक बार फिर फेल हुए। वहीं, विराट कोहली ने दिखाया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। विराट ने शानदार शतक लगाया और टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दिलाई।' 

 

फिर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'मोहम्मद रिजवान से पहले शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया। विश्व कप में बाबर आजम कप्तान थे। मैं समझता हूं कि पाकिस्तान की टीम के पास अभी कोई खिलाड़ी नहीं है, जो सरफराज के बाद टीम को आगे ले जाए। रिजवान को पता ही नहीं है कि कब और कौन से गेंदबाज का चयन करना है। रिजवान को दुबई की पिच के बारे में पता था।'

दानिश ने उठाए गेंदबाजी पर सवाल

गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'टॉस जीतकर वह पहले गेंदबाजी कर लक्ष्य का पीछा कर सकते थे लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं था। उन्हें डर था कि कहीं भारत ने 350 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया तो पाकिस्तान की टीम कैसे रन चेज करेगी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और महज 241 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को अच्छे से खेला और जीत हासिल की। पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका।

 

यह भी पढ़ें: AAP का बड़ा ऐलान: MCD में पक्के होंगे 12 हजार अस्थायी कर्मचारी

टीम इंडिया की प्रशंसा में उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा, 'दोनों के नेतृत्व में टीम इंडिया बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट पर प्रहार करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, 'पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को राजनीति के बजाय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।'


दानिश कनेरिया ने कहा, 'भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। पाकिस्तान को भविष्य में अच्छा क्रिकेट खेलना है तो उन्हें अच्छे अनुभवी क्रिकेटर की जरूरत है। जैसे भारत के पास कुलदीप और रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान को हार्दिक पंड्या जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहिए। पाकिस्तान को एक ऐसा लीडर भी चाहिए, जिसके पास अनुभव हो और टीम का संतुलन ठीक से बनाए।' दानिश कनेरिया ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, 'दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap