बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी खबरों में छाए हुए हैं। वजह है - बाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना है। सऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख था। उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स में जबरदस्त बिडिंग वॉर हुई। आखिर में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने बाजी जीती। ऑक्शन में वैभव के बिकने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इतनी कम उम्र में कोई आईपीएल में खेल सकता है? दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में 13 साल के बच्चे को खेलने की अनुमति है? चलिए पता करते हैं।
ये है ICC का नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2020 में नियम लागू किया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए। इस नियम के अनुसार किसी भी आइससी इवेंट, द्विपक्षीय सीरीज और अंडर-19 टूर्नामेंट में भाग के लिए प्लेयर की न्यूनतम आयु 15 साल होनी आवश्यक है। हालांकि कुछ मामलों में छूट भी दिया गया। आईसीसी ने कहा कि 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी को विशेष परिस्थिति में खेलने की अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए उस प्लेयर के पास कितने साल का अनुभव है, ये मायने रखेगा। साथ ही उसके मानसिक विकास को भी देखा जाएगा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार है या नहीं।
ये हो गए आईसीसी के नियम। लेकिन आईपीएल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आयोजित कराता है। यानी यहां नियम बीसीसीआई के चलेंगे और आईपीएल में न्यूनतम आयु के लिए कोई औपचारिक नियम नहीं है। यह फ्रैंचाइजियों पर छोड़ दिया गया है कि वो किसे, कितनी उम्र में साइन करते हैं। वैभव सूर्यवंशी भले ही आईपीएल में खेलने के योग्य हैं, लेकिन ये मानकर चला जा रहा है कि उन्हें 2025 सीजन में मौका नहीं मिलेगा। उन्हें मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए एक-दो साल का इंतजार करना पड़ सकता है।
वैभव को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहती थी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की एक ऐसी फ्रैंचाइजी है, जिसे युवा खिलाड़ियों को तराशन के लिए जाना जाता है। संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे कितने ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में राजस्थान का अहम योगदान है। राजस्थान की मैनेजमेंट युवाओं पर भरोसा जताती आई है। वे इस बार के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी के लिए डट गए और अपने साथ जोड़ लिया। फ्रैंचाइजी के CEO ने कहा कि नागपुर में स्थित हमारे हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में वैभव ने ट्रेनिंग किया था और उसने कोचिंग स्टाफ को खासा प्रभावित किया। वह अपार संभावनाओं के साथ एक असाधारण प्रतिभा है।