logo

1 रन पर आउट होकर भी वैभव सूर्यवंशी ने बनाया धांसू रिकॉर्ड

13 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में बनाया।

Vaibhav Suryavanshi Interview

वैभव सूर्यवंशी (फोटो - स्क्रीनग्रैब/Sony Sports Network)

वैभव सूर्यवंशी का भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वनडे डेब्यू भुला देने वाला रहा। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (30 दिसंबर) को 13 साल का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज 9 गेंद में सिर्फ 1 रन ही बना सका। दुबई में खेले गए इस अंडर-19 एशिया कप के मैच में पाक टीम के हाथों भारत को 43 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे कम उम्र में बिकने का रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव भले ही पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे, लेकिन उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। 

 

वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंडर-19 वनडे मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 13 साल 248 दिन की उम्र में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वनडे डेब्यू किया। इस मामले में वैभव ने लेग स्पिनर पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 में 14 साल 311 दिन की उम्र में भारत के लिए अपना पहला अंडर-19 वनडे मैच खेला था। झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 2019 में 15 साल 30 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। अब वैभव सूर्यवंशी ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।

भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंडर-19 वनडे मैच खेलने वाले टॉप-5 प्लेयर

  • 13 साल 248 दिन -वैभव सूर्यवंशी (2024)
  • 14 साल 311 दिन - पीयूष चावला (2003)
  • 15 साल 30 दिन - कुमार कुशाग्र (2019)
  • 15 साल 180 दिन - शाहबाज नदीम (2005)
  • 15 साल 216 दिन - वीरभद्र सिंह गोहिल (1985)

वैभव ने बल्ले से किया निराश

 

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम 282 रन के बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी। ओपनिंग करने उतरे वैभव से से दमदार शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। वैभव को दूसरे ओवर में स्ट्राइक मिली और पहली ही गेंद पर उनके खिलाफ LBW की अपील हुई। वह हर गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे, मगर गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो पा रहा था। अंतत: वह दूर की गेंद पर पर अपना बल्ला फेंककर स्लिप में कैच थमा बैठे। उनका विकेट अली राजा ने झटका। आखिरी में टीम इंडिया की पारी 47.1 ओवर में 238 पर सिमटी और उसे टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 43 रन से हार का सामना करना पड़ा।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap