logo

जिसे द्रविड़ ने बनाया करोड़पति वह पाकिस्तान के खिलाफ हुआ फ्लॉप

आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। वैभव को अपनी टीम में शामिल करने के बाद कोच राहुल द्रविड़ बेहद खुश दिखे थे।

Vaibhav Suryavanshi India Under-19 Photo

वैभव सूर्यवंशी (फोटो - Vaibhav Suryavanshi/Insta)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में बिकने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। शनिवार को अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 9 गेंद में सिर्फ 1 रन ही निकला। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम 282 रन का विशाल टारगेट का पीछा कर रही है। ऐसे में वैभव और आयुष म्हात्रे की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज 5 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए।

 

वैभव ने पांचवीं गेंद पर खोला खाता

 

आयुष म्हात्रे ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौका लगाकर रन चेज का शानदार आगाज किया था, लेकिन दूसरे छोर से वैभव सूर्यवंशी लगातार संघर्ष कर रहे थे। उनके खिलाफ दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर LBW की अपील हुई। इसके बाद अगली गेंद भी वैभव के पैड पर लगी, जिस पर उन्होंने दौड़कर स्ट्राइक चेंज की। तीसरे ओवर में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पांचवीं गेंद पर खाता खोला। इसके बाद उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला। आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद वैभव को क्रीज पर समय बिताने की जरूरत थी मगर वह दूर की गेंद पर अपना बल्ला फेंककर चलते बने। उनका विकेट अली राजा ने झटका।

 

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं वैभव

 

सऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली थी। आखिर में राजस्थान ने बाजी जीती थी। इसके साथ ही वैभव आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वैभव को अपनी टीम में शामिल करने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।

पाकिस्तान के शाहजेब खान ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

 

यूएई में हो रहे अंडर-19 एशिया कप का आगाज 29 नवंबर को हुआ था। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहला मैच खेलने उतरी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने शाहजेब खान की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शाहजेब ने 147 गेंद में 159 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही शाहजेब अंडर-19 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

उनसे पहले ये रिकॉर्ड कामरान गुलाम और शमील हुसैन के नाम था, जिन्होंने 7-7 छक्के लगाना का कारनामा किया था। यही नहीं शाहजेब ने उस्मान खान (60) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रन की पार्टरनशिप की थी। अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी टीम की सलामी जोड़ी ने भारत के खिलाफ शतकीय साझेदारी की।   

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap