logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025 Final: क्रिकेट के 'शो मैन' का पूरा हुआ 'विराट' ख्वाब

सीजन दर सीजन विराट कोहली और आरसीबी का ख्वाब टूटता रहा। मगर कोहली ने कभी इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने की नहीं सची। अब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों का सपना पूरा हुआ है।

Virat Kohli with IPL Trophy

आईपीएल ट्रॉफी के साथ विराट कोहली। (Photo Credit: PTI)

11 बजकर 20 मिनट: पसीने से सराबोर विराट कोहली थोड़े अधीर दिखते हैं। आखिर हो भी क्यों ना, उनका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पहला आईपीएल खिताब बस एक ओवर दूर था।

 

11 बजकर 25 मिनट: जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर में आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी। कोहली की आंखें भर आई और आंसू कपालों पर आ गिरे। अपना चेहरा उन्होंने हथेली में छिपा लिया। आरसीबी के खिलाड़ी उन्हें घेरकर कूदने लगे। आखिर 18 नंबर की जर्सी का 18 साल का इंतजार खत्म हुआ।

 

एक महान खिलाड़ी और उस पर अटूट भरोसा करने वाली एक टीम के लिए यह सबसे भावनात्मक पल था। पिछले 18 साल की नाकामियां और निराशा इस पल में पीछे छूट गईं। एकमात्र खिताब जो इस पीढ़ी के महानतम क्रिकेटर की झोली में अभी तक नहीं गिरा था, आखिरकार उसे मिला। 

 

यह भी पढ़ें: कभी सोचा भी नहीं था... IPL चैंपियन बनने पर इमोशलन हुए विराट कोहली

 

एक साथ शुरू हुआ कोहली और आरसीबी का सफर

कोहली और आरसीबी का सफर तभी शुरू हुआ जब आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था। 18 साल पहले बेचैन और युवा कोहली पश्चिम दिल्ली का वह गोल-मटोल सा लड़का था जो जीत का जुनून लेकर उतरा था। उस समय आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और जैक कैलिस हुआ करते थे। आरसीबी ने कोहली पर भरोसा किया और उसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने कोहली को अपने अंदाज में खेलने की छूट दी।

2011 में पहली बार संभाली आरसीबी की कमान

कोहली 2011 में पहली बार आरसीबी के कप्तान बने। 22 साल की उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी और इतना दबाव से भरा माहौल भी उन्हें विचलित नहीं कर सका। 12 साल और 143 मैचों तक कमान संभालने वाले कोहली डटे रहे। बेंगलुरु के क्रिकेट प्रेमियों से उनका दिल का रिश्ता गहरा होता गया। यह कोहली का करिश्मा ही था कि बेंगलुरु का हर क्रिकेट प्रेमी आरसीबी का लॉयल फैन बन गया।

 

यह भी पढ़ें: सुपरमैन बने फिल साल्ट, IPL फाइनल में लपका गजब का कैच, VIDEO

क्रिकेट के 'शो मैन' का पूरा हुआ 'विराट' ख्वाब

महेंद्र सिंह धोनी जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बने तब वर्ल्ड कप विजेता भारत के कप्तान बन चुके थे लेकिन कोहली और आरसीबी का रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता गया। CSK ने पांच बार आईपीएल जीता और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी। सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने भी खिताब जीते। कोहली ने लेकिन कभी आरसीबी से नाता तोड़ने की नहीं सोची। दर्शकों का प्यार उनकी प्रेरणा रहा और जुनून भी। एक सपना हमेशा उनकी आंखों में पलता रहा, आरसीबी के लिए आईपीएल जीतने का। 

 

 

इस दशक के क्रिकेट के सबसे बड़े 'शो मैन' को आखिरकार आईपीएल का ताज मिला। क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली के साथ ही दुनिया भर के आरसीबी फैंस इस पल को शायद ही कभी भुला सकेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap