logo

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या होता है? जानें इसका इतिहास और भारत का रिकॉर्ड

26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। जानें बॉक्सिंग डे का इतिहास और कैसा है इस मौके पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड।

Indian Test Team

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम। (फोटो - BCCI/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाला यह मुकाबला बॉक्सिंग डे के मौके पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। इन देशों में बॉक्सिंग डे टेस्ट का खास महत्व है। इसलिए उनके क्रिकेट बोर्ड की कोशिश रहती है कि उनकी टीमें अपने साल का अंत बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ ही करे।

 

क्या है बॉक्सिंग डे का इतिहास?

 

माना जाता है कि बॉक्सिंग डे नाम क्रिसमस के मौके पर छुट्टी न लेकर काम करने वाले लोगों को गिफ्ट बॉक्स देने की परंपरा से आया। बॉक्सिंग डे खासकर कॉमनवेल्थ देशों में प्रचलित है। यहां के अमीर लोग क्रिसमस के अगले दिन गरीबों को उपहारों से भरे बॉक्स देते थे। 

 

बॉक्सिंग डे के मौके पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। 1865 में विक्टोरिया और न्यू साउथ के बीच एमसीजी में 26 दिसंबर से शेफील्ड शील्ड मैच खेला गया था। इसे ही बॉक्सिंग डे मैचों की उत्पत्ति माना जाता है।

 

मेलबर्न में 1950 से हो रहा है बॉक्सिंग डे टेस्ट

 

पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एमसीजी में खेला गया था। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने 28 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी बॉक्सिंग डे टेस्ट एमसीजी में ही आयोजित होते आए हैं। साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में स्थित सुपर स्पोर्ट्स पार्क को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के फेमस वेन्यू के तौर पर जाना जाता है। 

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड?

 

भारतीय टीम ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में हुआ यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली जीत के लिए 25 साल इंतजार करना पड़ा था, जो आखिरकार 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में आई थी। भारत ने बॉक्सिंग डे के मौके पर 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 3 ड्रॉ रहे हैं और 10 मैचों उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। 

 

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 48 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे 29 जीत और 9 हार मिली है जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा (4) बार हराने वाली टीम इंग्लैंड है। भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम को दो-दो बार हराया है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap