logo

ट्रेंडिंग:

कुणाल सिंहः मां-बाप चाहते थे पढ़े, बेटा बना क्रिकेटर; IPL में डेब्यू

कुणाल सिंह राठौर ने 22 साल की उम्र में IPL 2025 में डेब्यू किया। अभी तक वह 12 टी20 घरेलू मैच खेल चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

Kunal Singh Rathore

कुणाल सिंह राठौर। (Photo Credit: X/KSR)

कुणाल सिंह राठौर का भी IPL 2025 में डेब्यू हो गया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे इस खिलाड़ी ने नितीश राणा की जगह ली है। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 1 रन से हार गई लेकिन देश को एक नया खिलाड़ी मिल गया। 

कुणाल सिंह राठौर की उम्र साल है। वह 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। वह विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। राजस्थान के कोटा शहर से आने वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में साइन किया था। वह कोटा से आने वाले पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें IPL में खेलने का मौका मिला है।

कुणाल सिंह राठौर टीम में कैप्टन संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के साथ तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने नितीश राणा की जगह ली है।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 साल बाद जीती PBKS, LSG ने लगाई हार की हैट्रिक

 

क्रिकेट पिच पर कैसे हैं 
IPL से पहले घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। राजस्थान की ओर से कुणाल राठौर ने 12 T20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने अब तक 254 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.28 है, वहीं स्ट्राइक रेट 138 के करीब है। इनमें एक अर्ध शतक भी शामिला है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?
कुणाल सिंह राठौर अब तक 15 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं। 16 लिस्ट A मैच भी उन्होंने खेला है। वह शानदार बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं।

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में उड़ाए 6 छक्के


किसे गुरु मानते हैं कुणाल सिंह राठौर?

कुणाल सिंह राठौर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बड़े प्रशंसक हैं। वह उनकी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग पसंद करते हैं। कुणाल के घरवाले चाहते थे कि वह पढ़ाई-लिखाई करें।कोटा शहर, कोचिंग के लिए मशहूर रहा है और मेडिकल-IIT परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में मशहूर है। घरवालों के विरोध के बाद भी उन्होंने फैसला किया कि वह क्रिकेटर बनेंगे। अब उन्हें अपना खेल दिखाने का मौका मिला है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap