logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं तन्वी शर्मा जो बनीं दुनिया की नंबर 1 जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी

पंजाब के फिरोजपुर की रहने वाली तन्वी शर्मा बैडमिंटन में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गई हैं। वह BWF सुपर 300 US ओपन 2025 में महिला सिंगल कैटेगरी में उपविजेता रहीं।

Tanvi Sharma

तन्वी शर्मा, Photo Credit: PTI

पंजाब की तन्वी शर्मा बैडमिंटन में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गई हैं। होशियारपुर की 16 साल की तन्वी शर्मा BWF सुपर 300 US ओपन 2025 में महिला सिंगल कैटेगरी में उपविजेता रहीं। US ओपन 2025 में तन्वी के शानदार प्रदर्शन ने इंटरनेशनल बैडमिंटन जगत में अपना नाम सुर्खियों में ला दिया है। तन्वी के इस शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। उन्होंने US ओपन 2025 में 23वें नंबर की खिलाड़ी सहित कई टॉप रैंक की खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत में अब उनके नाम की चर्चा हो रही है और उन्हें एक उभरती स्टार के रूप में देखा जा रहा है।

 

उनकी जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पंजाब के लिए ऐतिहासिक और गर्व का पल। होशियारपुर की तनवी शर्मा ने महज 16 साल की उम्र में विश्व स्तर पर पंजाब सहित देश का नाम और ऊंचा किया है। तन्वी ने बैडमिंटन की 'महिला जूनियर सिंगल' के फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी को हराकर नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए तन्वी, उनके कोच और माता-पिता को हार्दिक बधाइयां। ईश्वर करे आपकी सफलता की यात्रा और भी लंबी हो और इसी तरह पंजाब का नाम दुनिया भर में रौशन होता रहे।'

 

यह भी पढ़ें- सितंबर में Asia Cup 2025 का हो सकता है आयोजन, UAE हो सकता है मेजबान

 

कौन हैं तन्वी शर्मा?

16 साल की तन्वी शर्मा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 22 दिसंबर 2008 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था। उनकी मां मीना शर्मा पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। उनकी मां ने बाद में बैडमिंटन कोचिंग भी सीखी ताकि अपनी दोनों बेटियों को खेलना सीखा सकें। तन्वी अब बैडमिंटन में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गई हैं। उनके 14 टूर्नामेंट में 19,730 प्वाइंट हो गए हैं। यही नहीं अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर तन्वी सीनियर रैंकिंग में भी पहली बार टॉप 50 में शामिल हो गई हैं।

 

 

14 साल की उम्र में ही उन्होंने बेंगलुरु में नेशनल U-15,U-17 और U-15 मिक्सड डबल्स में गोल्ड मेडल और U-19 सिंगल में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया था। उनका यह प्रदर्शन भारत की बैडमिंटन में सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु जैसे दिग्गजों से भी बेहतर था। साल 2023 में उन्होंने एशियाई U-15 जूनियर चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता था। 2024 की शुरुआत में ही वह बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में भारत की टीम का हिस्सा थीं और भारत ने इस चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। इसी साल यूपीम्बर कप टीम-आई में वह भारत की टीम में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी थीं। 

क्या बोलीं तन्वी?

तन्वी ने इस टूर्नामेंट के बार में बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बेहद ही अच्छा टूनर्नामेंट रहा है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं फाइनल में खेल पाऊंगी क्योंकि मेरा पहला राउंड 32 था इसलिए पहला राउंड ही मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा था। मैं अच्छा खेलना चाहती थी और मैं जीतने में कामयाब रही।' उन्होंने अपने पुराने मैचों के बारे में भी बात की। तन्वी ने कहा, 'पहला राउंड वियतनाम की खिलाड़ी के साथ हुआ था, वह बहुत अनुभवी थीं। दूसरे राउंड में मैं ओपटनिपुथ पिचामोन के साथ थी और वह भी बहुत अनुभवी थीं। मैं क्वार्टर फाइनल जीती और मैंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश की और मैं जीती।'

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, नए रिकॉर्ड से रोहित शर्मा की बराबरी कर ली

ओलंपिक जीतना चाहती हैं तन्वी

तन्वी इस टूर्नामेंट के बाद अगले महीने होने वाली एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही हैं। तन्वी पी.वी. सिंधु को अपनी आदर्श मानती हैं और वह अब 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहती हैं। तन्वी ने कहा, 'मैं 2028 में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं।'

Related Topic:#Sports News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap