logo

ट्रेंडिंग:

बदल जाएगा WTC का नियम, भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले ICC लेगा फैसला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में नया पॉइंट्स सिस्टम लागू हो सकता है। जिसकी शुरुआत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से होगी।

Indian Test Cricket Team

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम। (Photo Credit: BCCI/X)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथे साइकल में पॉइंट्स सिस्टम में बड़ा बदलाव हो सकता है। WTC के अगले साइकल की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से हो रही है। टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी।

 

इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अप्रैल में होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस पॉइंट नियम पर चर्चा होने वाली है। इस नियम के आने से WTC 2025-27 में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ज्यादा पॉइंट मिल सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले BCCI ने बदला नियम, 4 साल पुराना बैन भी हटाया

 

अभी क्या नियम है?

 

फिलहाल हर जीत पर टीमों को 12 पॉइंट मिलते हैं। मैच टाई होने पर 6 और ड्रॉ होने पर 4 पॉइंट दिए जाते हैं। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस पॉइंट देने पर विचार कर रही है। यही नहीं विदेशी धरती पर जीत दर्ज करने वाली टीमों को अतिरिक्त पॉइंट मिलेंगे। 

 

मामले से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'जब से डब्ल्यूटीसी शुरू हुआ है, तब से ही पारी की जीत पर बोनस पॉइंट देने की बात चल रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी और मजबूत टीमों को हराने का उन्हें सही इनाम नहीं मिलता। अगर बोनस पॉइंट सिस्टम लागू होता है तो यह अच्छी पहल होगी। टीमें ड्रॉ के बजाय जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन, ऑरेंज अलर्ट जारी

 

सूत्र ने दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर जीत हासिल करने के बाद अतिरिक्त पॉइंट दिए जाने पर कहा, 'यह भी प्रेरक होगा। जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम भारत में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए।'

Related Topic:#WTC#IND vs ENG

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap