logo

ब्रिस्बेन की बारिश से बिगड़ेगा टीम इंडिया के WTC फाइनल का समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से 80 गेंद का ही खेल हो सका। ब्रिस्बेन में अगले 4 दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है। अगर मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारत को WTC फाइनल की रेस में बड़ा झटका लगेगा।

Brisbane Rain

बारिश के कारण ढंकी गाबा की पिच। (फोटो - BCCI/X)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में आज (शनिवार) से शुरू हुआ। दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसके चलते 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। आखिरी के दो सेशन में तो एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बारिश शुरू होने से पहले कंगारू टीम ने बगैर किसी नुकसान के 28 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा 19 तो नाथन मैक्सवीनी 4 पर नाबाद लौटे।

 

ब्रिस्बेन में अगले 4 दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है। खासतौर से सुबह और दोपहर के वक्त बारिश हो सकती है। ऐसे में यह टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। अगर खराब मौसम के कारण मुकाबला ड्रॉ हुआ तो टीम इंडिया की WTC फाइनल की दावेदारी मुश्किल में पड़ सकती है।

 

ब्रिस्बेन की बारिश से WTC पर क्या होगा असर?

 

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल भारतीय टीम 57.29 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। उनके पास 60.71 प्रतिशत अंक हैं। गाबा टेस्ट बारिश से धुलने की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को नुकसान होगा। भले ही प्वाइंट्स टेबल में ज्यादा उठा-पटक नहीं होगा लेकिन भारत के खाते में 55.8 और ऑस्ट्रेलिया के पास 58.88 प्रतिशत अंक रह जाएंगे।

 

टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए दो जीत और एक ड्रॉ की आवश्यक्ता है। ये मैच रद्द होते ही भारत को अगले दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ब्रिगेड अगले दो मैच में से एक जीतती है और एक हारती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटेगा। भारत के पास 55.26 प्रतिशत अंक रहेंगे। यहां से फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को श्रीलंका की मदद की जरूरत पड़ेगी। श्रीलंकाई टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 या 2-0 से हराती है तो भारत का रास्ता साफ हो जाएगा।

  

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap