भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी। पिंक बॉल से खेले गए इस मुकाबले के तीसरे दिन (8 दिसंबर) रोहित शर्मा ब्रिगेड ने सरेंडर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 3.2 ओवर में बगैर किसी नुकसान हासिल कर लिया। इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की कुर्सी गंवानी पड़ी। 57.29 अंक प्रतिशत के साथ भारत अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया (60.71) और साउथ अफ्रीका (59.26) की टीमें अब टॉप-2 में हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान से मदद की आस
पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार से भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। अगले साल लॉर्ड्स में खिताबी मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया के पास अब एक ही रास्ता बचा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में से उसे कम से कम दो मुकाबले अपने नाम करने होंगे। अगर भारतीय टीम इन तीन मैचों में से एक ही जीत पाती है और 2-3 से सीरीज गंवा देती है, तो इस स्थिति में दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों से सबसे ज्यादा मदद की आस रहेगी।
श्रीलंकाई टीम इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। डरबन में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका को 233 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट पोर्ट एलिजाबेथ में जारी है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी है। मेजबान टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में धनंजय डिसिल्वा की कप्तानी वाली टीम ने 328 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त हासिल हुए। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 317 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 348 रन का टारगेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं। मुकाबले के पांचवें दिन यानी आज (9 दिसंबर) उन्हें जीत के लिए 143 रन बनाने हैं।
अगर श्रीलंकाई टीम इस रन चेज को अंजाम देती है, तो भारत की WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में वापसी हो जाएगी। हार के बाद साउथ अफ्रीका के 53.33 अंक प्रतिशत ही रह जाएंगे और वह चौथे स्थान पर खिसक जाएगा। भारत 57.29 और श्रीलंका 54.54 अंक प्रतिशत के साथ टेबल में अफ्रीकी टीम से ऊपर पहुंच जाएंगे। श्रीलंका की साउथ अफ्रीका पर इस जीत से टीम इंडिया को न सिर्फ डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिलेगा, बल्कि उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी।
श्रीलंका के बाद पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच रही है। पाकिस्तान को इस दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर पाक टीम टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1-1 की बराबरी पर रोक देती है, तो यह भारत के हित में होगा। क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम के पास 52.78 अंक प्रतिशत ही रह जाएंगे। ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से सीरीज हारती भी है तो, वह टॉप-2 में ही रहेगी। हालांकि भारतीय टीम को ये भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट ड्रॉ खेले।