भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 6 दिसंबर से शुरू हुआ। यह डे-नाइट है, जो पिंक बॉल से खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 180 पर समेटने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच में अभी 4 दिन बाकी हैं, लेकिन भारत की वापसी मुश्किल लग रही है। आइए जानते हैं अगर टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट हारती है, तो WTC प्वाइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ने वाला है।
प्वाइंट्स टेबल का ये है हाल
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में 12 टेस्ट खेले जाने बाकी हैं, वहीं 3 मुकाबले जारी हैं। लॉर्ड्स में अगले साल खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए 5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। फिलहाल भारत 61.11 अंक प्रतिशत के साथ टेबल में टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका (59.26 अंक प्रतिशत) और ऑस्ट्रेलिया (57.69 अंक प्रितशत)) तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका 50.00 अंक प्रतिश के साथ चौथे जबकि न्यूजीलैंड 47.92 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है।
पिंक बॉल टेस्ट में भारत की हार का ये होगा असर
एडिलेड में हो रहे डे-नाइट टेस्ट में अगर भारतीय टीम हारती है तो WTC प्वाइंट्स टेबल में उसकी बादशाहत खत्म हो जाएगी। इस मुकाबले में हार के बाद भारत के खाते में 57.29 अंक प्रतिशत ही रह जाएंगे और नंबर-1 का ताज छिन जाएगा। पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत का मतलब है कि प्रोटियाज टीम के 63.33 अंक प्रतिशत हो जाएंगे और उनके पास टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ए़डिलेड टेस्ट जीतकर 60.71 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहेगा।
पिंक बॉल टेस्ट में हारने की स्थिति में भारत प्वाइंट्स टेबल में दो स्थान फिसलकर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरा नंबर पर पहुंच सकता है। वहीं अगर रोहित शर्मा ब्रिगेड जीत दर्ज करती है, तो उसकी बादशाहद बरकरार रहेगी।