logo

ट्रेंडिंग:

अर्चिता फुकन की फर्जी ID और AI फोटो बनाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

बेबीडॉल आर्ची के नाम से मशहूर अर्चिता फुकन ने बताया कि अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उसकी मॉर्फ्ड (छेड़छाड़) तस्वीरें फर्जी अकाउंट से शेयर की गई थीं।

archita pukan

अर्चिता फुकन। Photo Credit- Social Media

एक हफ्ते पहले असम की अर्चिता फुकन अडल्ट फिल्मों में आने की वजह से चर्चा में आ गईं। खबर सामने आते ही अर्चिता फुकन के सोशल मीडिया पर कई फेक प्रोफाइल और एआई जनरेटेड फोटो वायरल होने लगीं। अब असम के डिब्रूगढ़ में अर्चिता फुकन की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने और अर्चिता की फोटो से छेड़छाड़ करके तस्वीरों को अपलोड करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम प्रतीम बोरा है। प्रीतम, अर्चिता फुकन का पूर्व साथी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रीतम बोरा ने कथित तौर पर अर्चिता को बदनाम करने और परेशान करने के लिए आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की थी। प्रीतम कई हफ्तों से अर्चिता की फर्जी प्रोफाइल का चला रहा था। पुलिस ने बताया कि फुकन के भाई की शिकायत के बाद प्रीतम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें: 10 महीने पहले उद्घाटन, अब बाउंड्री वॉल ढही; रीवा एयरपोर्ट का हाल

फर्जी अकाउंट से मॉर्फ्ड फोटो शेयर हुए 

बेबीडॉल आर्ची के नाम से मशहूर अर्चिता फुकन ने बताया कि अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उसकी मॉर्फ्ड (छेड़छाड़) तस्वीरें फर्जी अकाउंट से शेयर की गई थीं। असम की इस लड़की ने बताया कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद उसके दोस्तों और परिचितों को ये मॉर्फ्ड की हुई तस्वीरें मिलीं।

फोन को ट्रेस करके पुलिस ने ढूंढा

असम पुलिस ने बताया कि प्रीतम बोरा कार्रवाई से बचने के लिए छिप गया था, लेकिन उसके फोन को ट्रेस करके उसे ढूंढ निकाला गया। एक साइबर क्राइम अधिकारी ने बताया, 'हमने आईपी एड्रेस डेटा और तकनीकी सबूतों के जरिए आरोपी का पता लगाया। उसे तिनसुकिया में एक किराए के अपार्टमेंट से अरेस्ट किया गया। उसका फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।'

 

यह भी पढ़ें: 'तभी खत्म होंगी दिल की दूरियां', महबूबा केंद्र पर क्यों बरसीं?

तस्वीरें लेने और एडिट करने की बात स्वीकारी

पुलिस ने बताया कि प्रीतम बोरा ने महिला की पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स से तस्वीरें लेने और उन्हें एडिट करने की बात स्वीकार कर ली है। अधिकारी ने आगे कहा, 'पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि उसने महिला के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद गुस्से और भावनात्मक हताशा में यह फर्जी अकाउंट बनाया था।' 

 

पुलिस ने प्रीतम बोरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारी ने कहा, 'हमने प्रीतम को बीएनएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है, लेकिन हम साइबर धोखाधड़ी, मानहानि, पहचान में हेरफेर, अश्लीलता और निजता के हनन से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों को भी शामिल कर सकते हैं। बोरा फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।'

Related Topic:#Assam news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap