उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवां थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस लॉकअप में हुई मौत से इलाके में भारी बवाल मचा हुआ है। खबर है कि थाने में 21 साल के सनी कुमार नाम के युवक की लाश लॉकअप की खिड़की से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। यह खबर जैसे की मृतक युवक के परिजनों को हुई, वैसे ही परिजन ग्रामीणों के साथ में थाने पहुंच कर प्रदर्शन करके नारेबाजी करने लगे।
परिजनों ने थाने की पुलिस पर सनी कुमार की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन थाना परिसर में ही दहाड़े मार कर रोते रहे। समय बीतने के साथ में थाने पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे और धीरे-धीरे प्रदर्शन बढ़ने लगा। लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस की जीप सहित कई गाड़ियों को तोड़ दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया
बवाल बढ़ता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तीतर-बितर कर दिया। वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद चार थानों की फोर्स के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाया। लेकिन ग्रामीण विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जंगल के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय में बवाल! समझें क्या है पूरा विवाद
क्या है पूरा मामला?
आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी के रहने वाले मृतक सनी कुमार के उपर अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके की एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी। युवती के परिवारवालों ने इस मामले की शिकायत 30 मार्च को तरवां थाने की पुलिस से की थी।
युवती की शिकायत में क्या है?
शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को रास्ते से गुजर रही युवती के साथ सनी कुमार ने अश्लील तेज गाने बजाकर गलत इशारे करने लगा। इसी मामले में पुलिस ने सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था।
सनी कुमार के चाचा का आया बयान
पुलिस हिरासत में मौत के बाद मृतक सनी कुमार के आरोपी के चाचा चंदन राम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे भतीजे को पुलिस स्टेशन लाया गया था। बाद में हमें पता चला कि उसकी हिरासत में मौत हो गई। हम अस्पताल पहुंचे जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस और प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'
थाना प्रभारी, दरोगा सहित सिपाही सस्पेंड
हिसारत में लेने के बाद तरवां थाने की पुलिस ने सनी को लॉकअप में बंद कर दिया। देर रात सनी कुमार की लाश जेल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। बाथरूम में 6 फीट ऊंची खिड़की से पायजामे के नाड़े के सहारे शव लटका हुआ था। पुलिस ने आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे गुस्सा आए लोगों ने शव को लाने की मांग की। आजमगढ़ के आला पुलिस अधिकारियों ने तरवां थाना प्रभारी कमलेश पटेल सहित दरोगा, एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।