बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चिराग पासवान ने कहा, 'जो लोग पूछते हैं कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और मैं एनडीए उम्मीदवारों को जिताने और एनडीए गठबंधन को मजबूत करने के लिए 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मेरा लक्ष्य है कि एनडीए जीत की ओर बढ़े।'
यह भी पढ़ें: FD तोड़ी, मोबाइल नंबर बदला, बैंक मैनेजर ने कैसे की करोड़ों की धोखाधड़ी
एकजुट होकर जीत की ओर बढ़ेंगे- चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि लोजपा (रामविलास) किसी भी तरह से NDA से अलग नहीं है, बल्कि उनका मकसद गठबंधन को और ज्यादा मजबूती देना है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी और मैं बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ताकि NDA को मजबूती मिले और हम एकजुट होकर जीत की ओर बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: इंदौर कपल केस: गाइड का खुलासा, 3 और लोग भी साथ थे
जंगल राज के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि लोजपा (रामविलास) हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखती है। बिहार के भोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'जिस 'जंगल राज' की हम बात करते हैं उसके लिए सिर्फ आरजेडी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। बिहार के उस दौर में दोनों दल सत्ता में साझेदार रहे और राज्य को अराजकता की ओर धकेला। हमारी सरकार है जिसने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया।'
सभा के दौरान चिराग पासवान ने एनडीए सरकार द्वारा सामाजिक न्याय के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' दिए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने जीवनभर पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के अधिकार के लिए संघर्ष किया, उसे सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया है।