logo

ट्रेंडिंग:

बिहार: शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर फिर शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन

बिहार में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को रोकने के लिए कई लेयर्स में बैरिकेंडिंग की गई है। छात्रों ने कहा है कि एसीएस से उनकी बात कराई जाए।

representational Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

बिहार में STET औऱ TRE-4 के अभ्यर्थी आज फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार एक लाख 20 हजार सीटों पर शिक्षकों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। इसी मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से मार्च शुरू किया और जेपी गोलम्बर होते हुए वे डाक बंगला चौराहे पर पहुंच गए।

 

इस समय कैंडीडेट्स डाक बंगला चौराहे पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर तीन लेयर्स में बैरिकेंडिंग की गई है। हालांकि, कैंडीडेट्स बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। स्टूडेंट्स सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मौके पर भारी फोर्स तैनात है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए वॉटर कैनन की गाड़ियां भी बुलाई गई हैं। छात्र यहां से सीएम हाउस जाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार में कभी नहीं शांत हुई कानून-व्यवस्था की चर्चा, आंकड़े क्या हैं?

नोटिफिकेशन जारी करने की मांग

उनका कहना है कि सरकार 15 सितंबर से पहले इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। कैंडिडेट्स सीटों की कटौती का विरोध कर रहे थे। इनमें करीब 6 हजार अभ्यर्शी शामिल हैं। मौके पर मजिस्ट्रेट एमएच खान पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने उनसे एसीएस से मुलाकात करवाने की अपील की। इसके बाद 5 अभ्यर्थियों के डेलिगेशन को एसीएस से मिलने के लिए ले जाया गया।

 

कैसे शुरू हुआ था विवाद

कैंडिडेट्स का कहना है कि सरकार ने पहले वादा किया था कि एक लाख से ज्यादा की वैकेंसी निकाली जाएगी, लेकिन शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि 26 हजार के लगभग ही भर्ती निकाली जाएगी इसके बाद फिर से छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का बढ़ा मानदेय, CM ने किया ऐलान

कब है परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने यह बताने के साथ ही कि कितनी वैकेंसी निकाली जाएगी यह भी बताया कि परीक्षा की तिथि 16 से 19 दिसंबर के बीच होगी। परीक्षा का रिजल्ट 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री का दावा था कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा।



शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap