छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बिलासपुर में एक एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट भी ऐसा हुआ है कि जो इसके बारे में सुन रहा है वो ड्राइवर की बेवकुफी पर तरस खा रहा है। दरअसल, ड्राइवर रात में पार्टी करके इनोवा कार से अपने घर वापस लौट रहा था तभी उसने गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला। कार का दरवाजा खोलते ही कार पलट गई, जिसमें एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए। हादसे के समय कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त होते ही इनोवा सड़क पर कई बार पलटी गई। पलटते हुए इनोवा की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए, जिसमें एक चालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया है कि मरने वाला शख्स 31 साल का जैकी गेही है, जो रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर बिलासपुर के बाहरी इलाके चकरभाठा का कपड़ा व्यापारी था।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में संपन्न हुई राम दरबार की स्थापना, योगी आदित्यनाथ हुए शामिल
पार्टी में गया था मृतक
जैकी गेही रविवार को देर रात एक पार्टी में गया था और अपने दोस्त आकाश चंदानी को लगभग 1.30 बजे उसे लेने के लिए बुलाया था। आकाश पार्टी के बाद जैकी गेही को लेने के लिए अपने दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ आया था। आकाश कार चला रहा था, पंकज आगे की सीट पर और जैकी पीछे की सीट पर बैठा था।
बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर गाड़ी चलाते समय आकाश ने अचानक से गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही आकाश ने कार से नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खोते ही कार डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई।
यह भी पढ़ें: रोते हुए बोले शिवकुमार, 'मैं लिस्ट बनाऊंगा कितनी लाशों पर राजनीति हुई'
टक्कर में तीन लोग कार से बाहर गिरे
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवाल तीनों लोग कार से बाहर गिर गए और कार हाईवे पर तेजी से घिसटने लगी। जैकी को जोरदार झटका लगा और वह डिवाइडर के पास एक खंभे से टकरा गया। इस एक्सीडेंट में जैकी की छाती, सिर और कंधों पर गंभीर चोट आईं। जैकी गेही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश और पंकज भी कार से बाहर गिर गए, जो गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद घिसटती हुई इनोवा एक खड़ी कमर्शियल गाड़ी से टकरा गई। इनोवा कार चार से पांच बार पलटी मारने के बाद अंत में एक खड़ी अर्टिगा से जा टकराई, जिससे उसका ड्राइवर घायल हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्राइवर के पास इंजन चालू करने या भागने तक का समय नहीं था।
यह भयानक दुर्घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।