logo

ट्रेंडिंग:

छत्तीसगढ़ में भयानक ट्रेन हादसा, मालगाड़ी पर चढ़ा पैसेंजर ट्रेन का कोच, 6 की मौत

खबरों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन का पहला डिब्बा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। बचाव कार्य जारी है। 

Train Accident Scene । Photo Credit: X/@labheshghosh

ट्रेन दुर्घटना का दृश्य । Photo Credit: X/@labheshghosh

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कोरबा से बिलासपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन ने जयरामनगर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

 

जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि हादसे में लोगों की मौत हुई है। मौतों की संख्या बढ़ सकती है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लोकल पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच यह टक्कर हुई।

 

यह भी पढ़ेंः कंबल मांगने पर ट्रेन अटेंडेंट ने सेना के जवान की कर दी हत्या, हुआ अरेस्ट

मालगाड़ी पर चढ़ गया कोच

हादसे की जगह से आए वीडियो में दिख रहा है कि पैसेंजर ट्रेन का पहला कोच मालगाड़ी पर चढ़ गया है। वहां कई लोग इकट्ठा हैं और बचाव कार्य चल रहा है। बचाव और राहत कार्य की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों की मदद की जा रही है और नुकसान का आकलन हो रहा है। अधिकारियों की जांच और जगह की जांच जारी है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

 

 

 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

पैसेंजर ट्रेन ने तोड़ा सिग्नल

शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह मेमू ट्रेन द्वारा ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) है। सूचना के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन ने सिग्नल को तोड़ दिया जिसकी वजह से वह सामने खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई।

 

हादसे में घायल और फंसे लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर चौबीसों घंटे लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह नंबर हैं-

 

चंपा जंक्शन: 808595652

रायगढ़: 975248560

पेंड्रा रोड: 8294730162

 

इसके अलावा रेलवे ने दो इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है जिस पर कॉल करके भी मदद प्राप्त की जा सकती है। यह नंबर है-

 

9752485499

8602007202

 

रेल यात्रा बाधित

दुर्घटना की वजह से उस रूट पर रेल यात्रा प्रभावित हुई है और स्थिति को सामान्य करने की पूरी कोशिश जारी है। कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद हैं। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिसकी वजह से रूट का परिचालन ठप हो गया। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

Related Topic:#Train Accident

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap