राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक पेट्रोल पंप पर हंगामा करने वाले एसडीएम छोटू लाल शर्मा अब निलंबित हो गए हैं। उनके खिलाफ राजस्थान के कार्मिक विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया है। जब तक वह निलंबित रहेंगे, उन्हें जयपुर सचिवालय में हाजिरी लगानी होगी। उन्होंने पेंट्रोल पंप भरने वाले स्टाफ से बदसलूकी की थी और थप्पड़ जड़े थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे के पास बने जसवंतपुरा के पेट्रोलपंप पर हंगामा किया था। वह अपनी कार में सीएनजी गैस भराने आए थे। उनके पीछे एक कार खड़ी थी। उसमें पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कथित तौर पर पहले सीएनजी भर दिया। इस बात पर एसडीएम को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने स्टाफ तो तमाचा जड़ दिया। पेट्रोल पंप पर खड़े कर्मचारी को भी गुस्सा आया, उसने भी एसडीएम को तमाचा जड़ दिया।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: SDM ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, बदले में मिला पलटवार
SDM से मारपीट करने वाले कर्मचारी गिरफ्तार
SDM से मारपीट करने वाले तीन कर्मचारी दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है। छोटू लाल शर्मा की पत्नी भी कार से उतरकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को भला-बुरा कहने लगीं। उन्होंने दावा किया कि कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, पंप के सीसीटीवी फुटेज में ऐसी कोई घटना नजर नहीं आई।
यह भी पढ़ें: वाई पूरन कुमार में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल
अपने बचाव में क्या कह रहे SDM?
एसडीएम ने झगड़े के बाद जो शिकायत की, उस पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने रायला थाने में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि भीलवाड़ा वह दीपावली पर आए थे। पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए रुके। पंप पर स्टाफ उनसे बहस करने लगा। दूसरे कर्मचारी भी उलझ पड़े। उन्होंने छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए हैं। पेट्रोलपंप स्टाफ और एसडीएम के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।