logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में कृत्रिम बारिश साइंटिस्ट को पैसे की बर्बादी क्यों लग रही?

दिल्ली सरकार सवा तीन करोड़ रुपये खर्च करके कृत्रिम वर्षा कराना चाह रही है, पर सवाल है कि क्या इससे प्रदूषण कम होगा या कि यह पैसे की बर्बादी है। क्या कहते हैं साइंटिस्ट?

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

दिल्ली सरकार ने 4 से लेकर 11 जुलाई के बीच क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम वर्षा कराने वाली है ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली आईआईटी कानपुर को दी गई है। डीजीसीए द्वारा इसकी अनुमति मिल गई है। इस ट्रायल में करीब 3 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च होने हैं। हर ट्रायल 90 मिनट का होगा और इसमें एयरक्राफ्ट के जरिए नैनो पार्टिकिल और साल्ट का छिड़काव किया जाता है।

 

फ्लाइट के जरिए एक खास तरह का मिश्रण जिसमें सिल्वर आयोडाइड के नैनो पार्टिकिल, आयोडाइज्ड साल्ट और रॉक साल्ट होता है। बादलों में इसका छिड़काव किया जाता है। इसकी वजह से वर्षा की बूंदे बनती हैं और फिर वही बूंदे नीचे बरसती हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि क्लाउड सीडिंग का काम 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः मॉनसून की एंट्री से बदला दिल्ली का मौसम, 2 जुलाई तक भीगेगा MP-पंजाब

 

हालांकि, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी और केंद्र ने उनके कार्यकाल में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी कोशिश में रोड़े अटकाए।

क्या कहते हैं साइंटिस्ट

हालांकि, पर्यावरण और ग्रीन एनर्जी पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय वैज्ञानिक डॉ आरके कोटनाला ने इसे पैसे की फिजूलखर्ची बताया। उनका कहना है कि एक जुलाई से वैसे ही मानसून के प्रभाव से बारिश होने की काफी संभावना है फिर ऐसे में कृतिम बारिश करवाने का कोई ज्यादा अर्थ नहीं रह जाता, साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त कृतिम बारिश करवाने से यह भी निर्धारित नहीं हो पाएगा कि यह सफल रहा कि नहीं।

 

उनका कहना है कि दिल्ली सरकार को इसका प्रयोग नवंबर, दिसंबर और जनवरी में करना चाहिए जब हरियाणा, पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली में काफी प्रदूषण फैल जाता है और एक्यूआई 700 से 1000 पहुंच जाता है।

 

उन्होंने कहा कि पहले ही करोड़ो रुपये फूंके जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर करोड़ों रुपये खर्च करके एयरप्यूरीफायर बनाए गए् जो कि बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बजाय सरकार को दिल्ली के खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगवा देने चाहिए ताकि धूल उड़ने की समस्या से निजात पाया जा सके।

 

यह भी पढ़ेंः 'झुग्गियां टूटीं तो सिंहासन डोलेगा,' जंतर-मंतर से BJP पर बरसे केजरीवाल

त्वचा के लिए नुकसानदायक

वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिल्वर आयोडाइड एक अकार्बनिक यौगिक है जो कि त्वचा के संपर्क में आने पर एलर्जी, जलन या सूजन पैदा कर सकता है। कुछ लोगों में इसकी वजह से त्वचा में लाल चकत्ते पड़ सकते हैं अथवा जलन या सूजन हो सकती है।

Related Topic:#Delhi Government

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap