दिल्ली हाई कोर्ट को किसी अनजान शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद मौके पर बम स्क्वाड पहुंचा है। पूरे कैंपस की तलाशी की जा रही है। हाई कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया है। दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर हैं। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट को धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। परिसर को खाली करा लिया गया है।
हाई कोर्ट ने अपनी कार्रवाई तत्काल रोक दी और पुलिस ने एहतिहातन पूरा परिसर खाली करा लिया। यह धमकी वकील आरजी अरुण भारद्वाज को भेजी गई थी। ईमेल में शख्स ने लिखा था कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 3 जगह बम रखे गए हैं, जल्द ही धमाके होंगे। ईमेल में कई लोगों के नाम लिए गए थे। ईमेल भेजने वाले शख्स ने खुद को आंतकी संगठनों से जुड़ा हुआ बताया था।
यह भी पढ़ें: पति की कमाई बढ़ी तो पत्नी का गुजारा भत्ता भी बढ़ेगा: दिल्ली हाई कोर्ट
ईमेल में क्या लिखा है?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल में लिखा था,'एक स्मार्ट युवा शिया मुस्लिम डॉ. शाह फैसल ने कोयंबटूर में पाकिस्तान की ISI सेल के साथ संपर्क बना लिया है, जिससे आज पटना में 1998 की तरह धमाकों को दोहराया जा सके। असली बात यह है कि सेक्युलर पार्टियां परिवारवादी राजनीति और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर बीजेपी और आरएसएस का मुकाबला करती हैं। आईईडी डिवाइस का स्थान और डिफ्यूजिंग कोड के लिए सत्यभामा सेनगोट्टयन से संपर्क करें।'
'नमाज के बाद होगा धमाका'
धमकी में एक फोन नंबर का भी जिक्र है। गोपनीयता की वजह से हम उसे सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। ईमेल में पुलिस में घुसपैठ का भी आरोप लगाया गया। ईमेल में लिखा, 'सैंपल के तौर पर, आज आपके दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका हो जाएगा, जो पिछले झूठे दावों पर शक मिटा देगा। जज चैंबर में दोपहर की इस्लामिक नमाज के तुरंत बाद धमाका होगा।'

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, दोबारा रेप हुआ, अधिकारी पर FIR दर्ज
धमकी मिलने के बाद क्या हुआ?
पुलिस ने तत्काल सभी अदालतों से बंद करने की अपील की। लोगों को बाहर निकाला गया। सिक्योरिटी स्टाफ ने भी पुलिस की मदद की। कोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद दोपहर 2:30 बजे के आसपास कार्रवाई फिर शुरू हो सकती है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रही हैं। शुरुआती जांच में परिसर में अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है। इलाके को घेर लिया गया है और बम डिस्पोजल स्क्वायड तैनात कर दिए गए हैं। अधिकारी ईमेल का सोर्स ट्रेस करने और धमकी की सच्चाई जांचने में जुटे हैं। अब तक, ज्यादातर बम की धमकियां झूठी साबित हुई हैं।