सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग में मौजूद फेमस स्टोर विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। यह आग शुक्रवार की शाम को लगी थी। दोनों मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया है। 25 साल के कुमार धीरेंद्र प्रताप लिफ्ट के अंदर मृत पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। बाद में कूलिंग ऑपरेशन के दौरान इमारत से एक और शख्स का जला हुआ शव बरामद किया गया। दूसरा शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम छह बजकर 51 मिनट पर धीरेंद्र ने लिफ्ट के अंदर से अपने बड़े भाई को लगातार मैसेज भेजे थे। धीरेंद्र ने अपने भाई को पहला मैसेज था, 'भइया', इसके बाद, 'मैं लिफ्ट में हूं।... करोल बाग मेगा मार्ट।' इसी समय भेजा गया उसका अंतिम मैसेज था, 'अब सांस फूल रही। कुछ करो।' इसके बाद धीरेंद्र का कोई मैसेज नहीं आया।
यह भी पढ़ें: 'राशन दे दो, भूखे न मर जाएं,' हिमाचल में बाढ़ पीड़ितों की आपबीती
यूपीएससी की तैयारी कर रहा था धीरेंद्र
छात्र धीरेंद्र यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले थे। वह सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे थे और पिछले पांच सालों से दिल्ली में रह रहे थे। हादसे के समय धीरेंद्र विशाल मेगा मार्ट में मौजूद थे, जहां अचानक आग लग गई। बताया गया कि वह लिफ्ट में फंस गया था और बाहर नहीं निकल सका। दम घुटने से उसकी जान चली गई।
दूसरी मंजिल तक सीमित रही आग
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पद्म सिंह रोड पर मौजूद चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया है कि यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।
यह भी पढ़ें: 'मारो लेकिन वीडियो न बनाना,' विवादों के नेता रहे हैं राज ठाकरे
दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से आग बुझाने की कार्रवाई लंबी चली। हालांकि आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल बारिश के मौसम में एक बील्डिंग के बेसमेंट में पारी घुस गया था। इस हादसे में UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।