दिल्ली में मेट्रो की केबल ही चोरी हो गई है। चोरों ने मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच केबल ही चुरा लिया है। हाई वेल्टेज तारों को चुराकर चोर कहां गए, किसी को कोई खबर नहीं है। केबल चोरी होने की वजह से द्वारका से वैशाली और नोएडा रूट पर चलने वाली ट्रेनें बाधित हुई हैं। लोगों का हाल बेहाल है। मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि रात में इसे दुरुस्त करने के लिए काम किया जाएगा।
द्वारका, नोएडा और वैशाली को जोड़ने वाली ब्लू लाइन मेट्रो पर सामान्य से ज्यादा भीड़ होती है। हजारों यात्रियों को इसकी वजह से परेशान होना पड़ रहा है। ट्रेनों के चलने में देरी हो रही है। केबल चोरों ने रात में ही चुराई है, जब मेट्रो का सफर ठप था। इसका असर ये हुआ है कि द्वारका से वैशाली-नोएडा कॉरिडोर पर चलने वाली ट्रेनें बेहद धीमी रफ्तार से चल रही हैं।
मेट्रो में केबल चोरी का यह पहला मामला नहीं है। अगस्त 2024 में ही रेड लाइन पर चोर केबल चुरा ले गए थे। झिलमिल और मानसरोवर पार्क स्टेशन के बीच के रूट पर केबल चोरी हुई थी। दिल्ली मेट्रो में लाखों यात्री सफर करते है। ब्लू लाइन पर नवंबर में ही करीब 20 लाख यात्रियों ने सफर किया है। ये आंकड़े DMRC के हैं। ब्लू लाइन, सबसे व्यस्त मेट्रो लाइनों में से एक है।
'बस मेट्रो चोरी होना ही बाकी है'
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने परेशानी लिखी है। एक X यूजर ने लिखा, 'मेट्रो के इस्तेमाल में आने वाली केबल चोरी हो गई दिल्ली में। बस मेट्रो चोरी होना बाक़ी है। दिल्ली में क्राइम चरम पे है और गृहमंत्री जी अपनी मस्ती में मस्त हैं।' एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो ही जब सेफ नहीं है तो मेट्रो में सवार होने वाले यात्री कैसे होंगे। एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो में तो पहले भी चोरियां होती आई हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि जब हाइटेंशन तार गुजरते हैं तो चोर, चोरी कहां से कर लेते हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि घंटों से परेशान हैं लेकिन मेट्रो चल नहीं रही है। उन्हें दफ्तर-स्कूल पहुंचने में देरी हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि अगर एलिवेटेड रूट पर चोर घुस सकते हैं तो ग्राउंड पर चोरी कितनी आसान होती होगी।