logo

ट्रेंडिंग:

बहन से तेज आवाज में बात करने पर नाराज हुआ भाई, उखाड़े जीजा के बाल

पति-पत्नी के बीच का झगड़ा सुलझाने आए दो परिवार इस कदर भिड़ गए कि मारपीट के दौरान पत्नी के भाई ने जीजा के छोटे भाई के बालों का विग ही खींच लिया।

victim Sandeep Sonkar

पीड़ित संदीप सोनकर| Photo Credit: X handle/Mahima Yadav

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अजीब और अफसोसजनक घटना सामने आई है। जहां पति-पत्नी के बीच सुलह कराने की कोशिश थाने में तो सफल रही लेकिन थाने से बाहर निकलते ही मामला झगड़े में बदल गया। यह घटना महिला थाने के बाहर हुई, जहां एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था। थाने से निकलते ही पति ने अपनी पत्नी से ऊंची आवाज में कुछ कह दिया। इतने में नाराज भाई ने जीजा के छोटे भाई को जमकर पीट दिया, पीटा ही नही बल्कि उसका बिग (नकली बाल) भी उखाड़ लिया।

 

मामला बहोर गांव का है। कुछ दिन पहले सुरज सोनकर नामक युवक की उनकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई थी। उसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। नाराज पत्नी ने महिला थाने में अपने पति सूरज और उसके परिवार के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

यह भी पढ़ें: अपनी दलीलों से वायरल हुई प्रोफेसर को झटका, काटनी पड़ेगी उम्रकैद

क्या है पूरा मामला?

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और सुलह की बात करने लगी। बातचीत के बाद पत्नी ने फिर से अपने ससुराल जाने की सहमति दे दी थी। थाने के अंदर सब कुछ शांतिपूर्वक और सामान्य ढंग से चल रहा था। दोनों परिवारों ने पुलिस के सामने समझदारी दिखाई लेकिन जैसे ही सभी लोग थाने से बाहर निकले, सूरज ने अपनी पत्नी से थोड़ी ऊंची आवाज में कुछ कह दिया। बस इतना सुनते ही पत्नी के परिवार वाले भड़क उठे। नाराज पत्नी के भाई ने जीजा के छोटे भाई संदीप सोनकर पर हमला कर दिया।

 

संदीप सोनकर अपने गांव के प्रधान भी हैं। मारपीट के दौरान संदीप के सिर से नकली बाल (बिग) तक खींचकर हटा दिया गया और लात-घूंसों से उनपर हमला किया गया। संदीप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें भीड़ में जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीट रहे थे। मारपीट के दौरान संदीप को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

घटना को लेकर प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना को लेकर संदीप सोनकर ने पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ महिला थाने के बाहर हुआ था। वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया था। संदीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमला करने वाले लोग आराम से भाग निकले और पुलिस कुछ नहीं कर पाई।

 

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी केस पर बनेगी 'हनीमून इन शिलॉन्ग' फिल्म, कौन है डायरेक्टर?

पीड़ित संदीप ने दर्ज कराया केस

इस पूरी घटना में पीड़ित संदीप का कहना था कि वह भाई के साथ सिर्फ समझौते के उद्देश्य से थाने आए थे। थाने से निकलते ही बहन के परिजन उन पर हमला कर दिए। अब वह न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। संदीप की शिकायत के आधार पर पत्नी के पिता, भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap