गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर से लिया गया डीएनए नमूना उनके परिवार के सदस्यों के डीएनए से मेल खा गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का डीएनए नमूना आज सुबह 11:10 बजे मेल खा गया। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का कहना है कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें डीएनए मिलान की जानकारी दी।
12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही एयर इंडिया का विमान एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 लोग सवार थे। हादसे में क्रू मेंबर समेत कुल 241 यात्रियों की जान गई है। वहीं एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। विमान सीधे बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था। इसमें 5 एमबीबीएस छात्रों समेत 29 अन्य लोगों की भी जान गई। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।
यह भी पढ़ें: एक झटके में कैसे हुए ढेर ईरानी सैन्य कमांडर, कहां चूकी IRGC?
अब तक 32 शवों की पहचान
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की अगुवाई में केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियां विमान हादसे की वजह तलाशने घटनास्थल पर पहुंचीं। अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने कहा कि अब तक 32 पीड़ितों की पहचान हो गई है। 14 शवों को पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। ये मृतक उदयपुर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अहमदाबाद और बोटाद के थे। डीएनए जांच के बाद शवों की पहचान तेजी से की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एक झटके में कैसे हुए ढेर ईरानी सैन्य कमांडर, कहां चूकी IRGC?
अब तक 270 शवों को लाया गया
गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएआईबी की टीम जांच की अगुवाई कर रही है। केंद्रीय और गुजरात की एजेंसियां सहयोग कर रही हैं। अहमदाबाद नगर निगम की आयुक्त बंछा निधि पाणि का कहना है कि ब्लैक बॉक्स की बरामदगी जांच प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने बताया कि घटनास्थल से अब तक करीब 270 शवों को सिविल अस्पताल लाया जा चुका है।
विमान हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक पैनल का गठन किया है। पैनल की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन कर रहे हैं। पैनल को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। इस बीच अधिकारियों का कहना है कि 230 टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें पीड़ित परिवारों के साथ समन्वय करेंगी।