logo

ट्रेंडिंग:

असम में 5.9 तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

असम में रविवार की शाम को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है।

Earthquake in assam

प्रतीकात्मक तस्वीर।

असम में रविवार की शाम को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गएरिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई हैसंयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप शाम 4.41 बजे आयाइसका केंद्र उदलगुरी जिले में थाभूकंप की गहराई धरती के 5 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप झटकों से लोग दहशत में घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके पूर्वोत्तर के और भी क्षेत्रों में महसूस किया गया है। इससे पहले 2 सितंबर को भी असम के सोनितपुर में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। असम सरकार के अधिकारियों ने जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है

 

 

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भूकंप के बाद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। सोनोवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'असम में भीषण भूकंप आया। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं!'

 

खबर अपडेट की जा रही है...

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap