logo

ट्रेंडिंग:

'इनकी सोच खराब है, मदद नहीं करनी चाहिए', बांग्लादेशी नेता के बयान पर बोले हिमंत

बांग्लादेश के नेता हसनत अब्दुल्ला के भारत-विरोधी बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि बांग्लादेश की सोच दुर्भावनापूर्ण है।

Himanta Biswa Sarma

हिमंत बिस्व सरमा , Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने 15 दिसंबर को भारत के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया था, जिस पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। हिमंत ने कहा कि बांग्लादेश के कुछ लोगों की सोच दुर्भावनापूर्ण है और ऐसे में भारत को उनकी मदद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है और उसकी तुलना बांग्लादेश से नहीं की जा सकती। दरअसल, NCP नेता ने दावा किया था कि बांग्लादेश भारत के दुश्मनों को शरण दे सकता है, जिससे उत्तर-पूर्व भारत को देश से अलग करना आसान हो सकता है। 

 

NCP नेता ने अपने बयान में 'सेवन सिस्टर'(Seven Sister) का जिक्र किया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा शामिल हैं। उत्तर-पूर्व के इन राज्यों में से असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम की सीमा बांग्लादेश से लगती है।


यह भी पढ़ें- बघेल सरकार में 'सुपर CM' कहलाने वाली सौम्या चौरसिया को ED क्यों पकड़ ले गई?

असम के CM ने क्या कहा?

असम के सीएम से मीडिया ने NCP नेता के बयान पर पूछा कि उनका बयान पर क्या कहना है? उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में पिछले एक साल से नॉर्थ ईस्ट को भारत से अलग कर बांग्लादेश में शामिल करने की चर्चा बार-बार हो रही है। भारत की तुलना बांग्लादेश से करना बिल्कुल गलत बात है। भारत एक बहुत बड़ा देश होने के साथ-साथ न्यूक्लियर देश भी है। यह दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है। वह ऐसा कर पाएंगे यह सोचना भी गलत है।'

 

सीएम ने आगे कहा, 'उनकी तरफ से इस तरह का बयान आना गलत है। बांग्लादेश के लोगों की सोच बहुत खराब है। मुझे लगता है कि उनकी मदद नहीं की जानी चाहिए। उनको भी सिखाया जाना चाहिए कि भारत के खिलाफ इस तरह का बयान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम लोग चुप नहीं रहेंगे।' 

 

हिमंत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ लगे नारे पर भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और उनके नेता गरिमा से बाहर जा कर बात करते हैं। बीजेपी कभी भी गरिमा से बाहर जा कर बयान नहीं देती है। मुझे लगता है कि कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का बयान पहले कभी नहीं आता था।' 


आपको बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी की दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली के दौरान लोगों ने नारा लगाया था जिसमें कुछ लोगों ने पीएम के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था। 

 

यह भी पढ़ें- एंबुलेंस न मिलने पर बीमार पति को बाइक से ले गई महिला, एक्सीडेंट के बाद हो गई मौत

 

अब्दुल्ला ने कहा क्या था?

हसनत अब्दुल्ला ने कहा, 'बांग्लादेश भारत विरोधी ताकत और अलगाववादियों को यहां शरण देगा।' उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'बांग्लादेश इन विरोधी ताकतों का इस्तेमाल भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को अलग-थलग करने के लिए कर सकता है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं भारत को यह साफ कर देना चाहता हूं कि अगर आप ऐसी ताकतों को पनाह देते हैं जो बांग्लादेश की संप्रभुता, क्षमता, वोटिंग अधिकारों और मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करती हैं तो बांग्लादेश जवाब देगा।' उन्होंने चेतावनी दी, 'अगर बांग्लादेश अस्थिर होता है, तो विरोध की आग उसकी सीमाओं से परे फैल जाएगी।'

Related Topic:#Himanta Biswa Sarma

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap