logo

ट्रेंडिंग:

गाजियाबाद की इमारत में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं, रेस्क्यू जारी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकाला गया। कहा जा रहा है कि पटाखे जलाने से आग लगी।

Fire in Building । Photo Credit: Videograb

बिल्डिंग में आग लगी हुई । Photo Credit: Videograb

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 में फ्रेंड्स एवेन्यू की एक आवासीय इमारत में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने समय रहते एक दर्जन से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे आग और फैलने से पहले बड़ा हादसा टल गया। फायर डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं।

कुछ ही मिनटों लग गई आग

शुरुआती जानकारी के अनुसार, दीपावली सेलिब्रेशन के दौरान इमारत के परिसर में आतिशबाजी के कारण गलती से आग लगी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का फर्नीचर, उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस और कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलर्ट मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत की बात है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

हो चुकी हैं कई घटनाएं

यह भयावह घटना दीपावली की रात गाजियाबाद जिले में हुई 48 छोटी-बड़ी आग की घटनाओं के कुछ दिन बाद हुई है। इसी तरह की एक बड़ी आग की घटना संजय नगर में हुई, जहां तीन दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। आग इतनी भीषण थी कि एक दुकान के सामने खड़ीं करीब छह दोपहिया गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। गनीमत रही कि दीपावली के कारण दुकानें बंद थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

 

एक अन्य घटना न्यू हिंडन विहार में झुग्गियों और एक कबाड़ गोदाम में हुई, जहां आग से धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया। आग पर काबू पाने के लिए चार फायर इंजन भेजे गए। फिलहाल, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है, और मामले की जांच की जा रही है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap