logo

तलाक से दुखी पति का बदला, ससुराल वालों को भेज दिया बम

तलाक से दुखी पति ने बदला लेने की अजीब साजिश रची। उसने ऑनलाइन बम बनाना सीखा और उसे पत्नी के दोस्त, पत्नी के पिता और भाई को भेज दिया।

AI Generated Image

AI Generated Image

गुजरात के अहमदाबाद में बदला लेने की साजिश का एक अजीब मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 44 साल के रुपेन राव को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पत्नी से तलाक के बाद ससुराल वालों से बदला लेना चाहता था। यह पार्सल बम ब्लास्ट साबरमती इलाके में हुआ था, जिसमें 2 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


पुलिस ने इस हमले का मास्टरमाइंड रुपेन राव को माना है। पुलिस के मुताबिक, रुपेन राव ने पार्सल बम के जरिए अपनी पत्नी के दोस्त बलदेव सुखाड़िया को निशाना बनाना चाहता था। पत्नी के पिता और भाई भी रुपेन के निशाने पर थे।


पुलिस के मुताबिक, रुपेन राव और उनकी पत्नी के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है। रुपेन उन लोगों से बदला लेना चाहता था, जिन्हें वह इस तलाक के लिए जिम्मेदार मानता था। कथित तौर पर रुपेन ने बम बनाना ऑनलाइन सीखा था।

कब हुआ था ब्लास्ट?

बम ब्लास्ट शनिवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक घर में हुआ था। इसमें दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने तुरंत ही मौके से गौरव गढ़ावी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच की और रुपेन राव और उसके साथ रोहन रावल को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाइन सीखा था बम बनाना

डीसीपी भरत राठौड़ ने बताया कि रुपेन और रोहन कई महीनों से इस हमले की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया, 'राव पिछले 3-4 महीनों से ऑनलाइन बम बनाना सीख रहा था। उसका मकसद बलदेव सुखाड़िया और उसके ससुराल वालों को नुकसान चाहता था। इसके साथ ही वह चाहता था कि सुखाड़िया और उसकी पत्नी के बीच दरार पैदा हो।'

आरोपियों के पास से क्या-क्या मिला?

पुलिस ने आरोपियों की एक कार से दो जिंदा बम बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि आरोपियों ने दूर से ही बम में विस्फोट किया होगा। पुलिस को गोला-बारूद के साथ एक देसी पिस्तौल भी मिली है, जिसे कथित तौर पर राव ने खुद बनाया था। 

Related Topic:#Gujarat

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap