logo

ट्रेंडिंग:

गुरुग्राम की कमाई से हरियाणा मालामाल, हैरान कर देंगे आंकड़े

हरियाणा राज्य को गुरुग्राम जिले से इस साल आबकारी राजस्व में सबसे ज्यादा कमाई हुई है। गुरुग्राम जिले ने अकेले राज्य की कुल कमाई में लगभग 27% का योगदान दिया है।

Win shop

शराब की दुकान| Photo Credit: Social Media

हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले से पिछले साल की तरह इस साल भी आबकारी राजस्व की सबसे ज्यादा कमाई हुई है। राज्य के आबकारी विभाग (Excise Department) ने हाल ही में नई 2025-27 आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों की नीलामी की थी। इस प्रक्रिया में गुरुग्राम जिले ने सबसे ज्यादा योगदान दिया और पूरे राज्य में सबसे अधिक कमाई इसी जिले से हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल गुरुग्राम जिले से 13.25% ज्यादा की कमाई हुई है। 

 

इस साल हरियाणा सरकार की कुल 14,342 करोड़ की कमाई हुई है, जिसमें से अकेले गुरुग्राम ने 27%  लगभग 3,872 करोड़ का योगदान दिया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.25% ज्यादा है, जब राज्य सरकार की  7,025 करोड़ की कमाई हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- सेना की जांबाजी से लेकर विपक्ष को जवाब, रक्षा मंत्री की 10 बड़ी बातें

कितने दुकानों की हुई थी नीलामी?

हरियाणा सरकार ने इस बार कुल 1,194 शराब के खुदरा इलाकों (retail liquor zones) की नीलामी की थी, जिसमें हर इलाके में दो-दो दुकानें खोलने की इजाजत दी गई थी। इस तरह कुल 2,388 शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए गए थे। इस बार नीलामी की प्रक्रिया जुलाई में ही पूरी हो गई थी। वहीं, पिछले साल यही प्रक्रिया अगस्त में पूरी  हुई थी। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि 2025-27 की नई नीति में कई आकर्षक प्रावधान जोड़े गए थे, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ गई थी।

 

आबकारी और टैक्स कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस साल नीलामी की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक वेब पोर्टल का इस्तेमाल किया गया था, जिससे बोली लगाने वालों की भागीदारी बढ़ गई थी और प्रक्रिया जल्दी पूरी हो गई।

 

राज्य सरकार ने 2025-27 की नई नीति के तहत ₹14,064 करोड़ की कमाई का लक्ष्य रखा है। 2024-25 के वित्तीय वर्ष में सरकार ने ₹12,700 करोड़ की कमाई की थी, जबकि उसका लक्ष्य ₹12,650 करोड़ था। यह दिखाता है कि सरकार अपने राजस्व लक्ष्यों को न सिर्फ पूरा कर रही है बल्कि उन्हें पार भी कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- 'जमीन खा गई या आसमान निगल गया,' पहलगाम के आतंकियों पर बोले अखिलेश यादव

इन इलाकों में लगी सबसे ज्यादा की बोली

  • गोल्फ कोर्स G Town
  • DLF-3 जोन
  • नवादा जोन में आरक्षित मूल्य से 30% अधिक बोली मिली,
  • साउथ सिटी में 25% ज्यादा,
  • अमेरिकन एक्सप्रेस जोन (Southern Peripheral Road) में 243% ज्यादा,
  • बादशाहपुर में 20.9%,
  • शिकोहपुर और कंकरोला में 20.5%,
  • सोहना रोड पर 16.9%,
  • बानी स्क्वायर में 12% अधिक बोली प्राप्त हुई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap