मई 2023 से नवंबर 2025 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी आधिकारिक हवाई यात्रा पर 47 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की। बीजेपी एमएलसी एन रवि कुमार ने मुख्यमंत्री की हवाई यात्रा से जुड़े खर्च का ब्योरा मांगा था। बीजेपी नेता के सवाल पर बतौर वित्त मंत्री सीएम सिद्धारमैया ने विधान परिषद के सामने अपनी हवाई यात्रा का लेखा-जोखा पेश किया।
सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि इस अवधि में सरकार ने कुल 181 चार्टर फ्लाइट और हेलीकॉप्टर राइड बुक कीं। इनमें 180 का सीएम सिद्धारमैया और एक का राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इस्तेमाल किया। राज्यपाल के मैसूर यात्रा पर 23.18 लाख रुपये का खर्च आया। इसमें जाने और जाने का किराया शामिल है।
यह भी पढ़ें: हर दिन 21 करोड़ खर्च होंगे, 2027 की डिटिजल जनगणना का पूरा प्लान समझिए
सीएम सिद्धरमैया ने 22 बार अपने गृह जिले मैसूरु की हवाई यात्रा की। बेंगलुरु से मैसूरु तक के हवाई सफर में सबसे अधिक 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। इसके अलावा सीएम ने नई दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों की यात्रा भी की।
कर्नाटक सरकार ने 2023-24 में 12.23 करोड़ में 48 बुकिंग कीं। अगले साल यानी 2024-25 में 84 और बुकिंग की। इनकी खर्च 20.88 करोड़ रुपये आया। इस अप्रैल से नवंबर तक 13.03 करोड़ में 48 हेलीकॉप्टर और विमान की बुकिंग की। सभी 181 में से 180 बुकिंग जीएमपी एयर चार्टर्स कंपनी और सिर्फ एक बुकिंग गोजेट्स एविएशन से की गई।
यह भी पढ़ें: 6 साल से बैन है ई-सिगरेट, अगर पीते हैं तो क्या हो सकती है सजा? समझिए
विधान परिषद में सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि सिर्फ सरकारी कामों में चार्टर्ड फ्लाइट, फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता था। कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता अधिनियम की धारा 4 (G) गवर्नर, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के लिए निजी चॉर्टर ऑपरेटरों से सर्विस लेने की अनुमति देता है।