भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला नॉर्थैम्पटन में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट 30 मई से 2 जून के बीच खेला गया था। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में भारत के तेंज गेंदबाज खलील अहमद का कहर देखने को मिला है।
तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 192 रन पर 3 विकेट था लेकिन खलील अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 327 रन पर ऑल आउट हो गई है। खलील ने 55 रन देकर 4 विकेट लिए। 327 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत को इंग्लैंड के ऊपर 32 रनों की लीड मिली है। फिलहाल भारत ए अपनी दूसरी पारी खेल रही है। भारत ने बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: रिंकू और प्रिया की हुई सगाई, कौन-कौन मेहमान पहुंचा?
बिखर गई इंग्लैंड लायंस की टीम
जॉर्डन कॉक्स 45 और जेम्स रियू (कप्तान) 10 बनाकर आउट हो गए। वहीं, मैक्स होल्डेन 7, जॉर्ज हिल शून्य, क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर आउट हो गए। फरहान अहमद 12 और जोश टंग 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
पहली पारी में भारत
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक और ध्रुव जुरेल के अर्धशतक की मदद से 10 विकेट खोकर 348 रन बनाए थे। क्रिस वोक्स ने तीन, जोश टंग और जॉर्ज हिल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, फरहान अहमद और टॉम हेन्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, 300 मेहमान होंगे शामिल
इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन
टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडी जैक।