logo

ट्रेंडिंग:

बार-बार रेप, गर्भपात, मदरसा टीचर पर लगा छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप

22 साल की एक छात्रा ने मदरसा टीचर पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ बार-बार रेप किया और तीन बार गर्भपात करवाया। उसने कहा कि इसमें आरोपी की पत्नी भी शामिल थी।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार की 22 साल की एक छात्रा ने मेरठ के एक स्थानीय मदरसा शिक्षक पर आरोप लगाया है कि उसने उसे तीन साल तक कैद में रखा, प्रताड़ित किया और यौन शोषण किया। पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।  शिकायत में, पीड़िता ने कहा कि वह तीन बार प्रेग्नेंट हुई, और आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी ने हर बार उसका गर्भपात करवाया।

 

शहर के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, ‘हमने 45 साल के उस शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बलात्कार और उसकी पत्नी के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पत्नी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। महिला की शिकायत में लगाए गए आरोप गंभीर हैं, और हम इस घिनौने शोषण के मामले की गहन जांच कर रहे हैं।’

 

यह भी पढ़ेंः पॉश सोसाइटी में घुसा, रेप करके सेल्फी ली और लिखा- मैं फिर आऊंगा

5 साल पहले लाया था मेरठ

कोतवाली सर्कल ऑफिसर अशुतोष कुमार ने कहा, ‘हमने महिला का बयान दर्ज किया है। उसका मेडिकल टेस्ट हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार है। उसने बताया कि आरोपी उसे पांच साल पहले मेरठ लाया था और शादी का वादा किया था। फिर उसे मदरसे में भर्ती करवाया।’ पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता रिश्तेदार हैं और एक ही घर में रहते थे।

पड़ोसियों को बताई आपबीती

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि जब उसने पड़ोसियों को अपनी आपबीती बताने की कोशिश की, तो आरोपी जोड़े ने उसे ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ बताकर चुप करा दिया। 9 जून को उसने घर वापस जाने की कोशिश की, लेकिन जोड़े को पता चल गया और उन्होंने उसे फिर से कैद कर लिया। गुरुवार को, उन्होंने फिर से महिला को पीटा। इस बार जब वह मदद के लिए चिल्लाई, तो पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मालकिन ने डांटा तो तो मां-बेटे को नौकर ने मार डाला

 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap