logo

ट्रेंडिंग:

बुलढाणा में रहस्यमयी बीमारी का कहर, बालों के साथ नाखून भी हो रहे खराब

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बाल झड़ने और नाखून झड़ने की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। क्या है पूरा मामला समझें।

Buldhana Hair and Nail loss

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हाल ही में एक रहस्यमयी स्वास्थ्य समस्या सामने आई है, जिसमें पहले लोगों के बाल झड़ने लगे और अब उनके नाखून भी खराब होकर गिरने लगे हैं। यह समस्या जिले के लगभग 18 गांवों में देखी गई है, और अब तक 200 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस समस्या के पीछे शरीर में सेलेनियम की मात्रा अधिक हो सकती है। सेलेनियम एक आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व है लेकिन इसकी अधिक मात्रा विषाक्त प्रभाव डाल सकती है, जिससे बाल और नाखून कमजोर होकर गिर सकते हैं। इससे पहले, ICMR की टीम ने प्रभावित लोगों के बालों के नमूने लिए थे लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। 

 

यह भी पढ़ें: 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने का दावा! बेंगलुरु के डॉग लवर के घर पहुंची ED

 

तीन महिलाओं में देखी गई थी यह समस्या

यह समस्या पहली बार 2 जनवरी 2025 को तीन महिलाओं में देखी गई थी। शुरुआती जांच में सरकारी राशन की दुकानों से वितरित गेहूं में सेलेनियम की अधिक मात्रा को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। इसके अलावा, प्रदूषित और गंदा पानी और फंगल संक्रमण भी इसका कारण हो सकते हैं। ICMR और AIIMS की टीमें इस रहस्यमयी स्वास्थ्य संकट की जांच कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पानी, मिट्टी, खाद्य पदार्थों और पर्यावरण की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लागू होगा 3 लैंग्वेज फॉर्मूला, हिंदी होगी अनिवार्य

 

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

यह समस्या विशेष रूप से उन लोगों में देखी जा रही है, जिनके बाल पहले झड़ चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिससे डर का माहौल और बढ़ गया है। गांवों में डर का माहौल है। लोग सरकारी गेहूं खाना बंद कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच और उपचार के लिए निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक कोई इलाज नहीं किया जा रहा है।

Related Topic:#Maharashtra News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap