logo

ट्रेंडिंग:

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत, 24 मरे, कई घायल

हादसे के बाद घायलों को रंगारेड्डी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को गंभीर चोटें आईं हैं।

Telangana  Bus Accident

तेलंगाना में हादसे के बाहर जुटे लोग। (Photo Credit: ANI)

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को बजरी से लदे एक ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर होने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। एक अनियंत्रित लॉरी, चेवेल्ला के पास तेलंगाना RTC की बस से टकरा गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। लॉरी में लदा सामान बस पर गिर गया और मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतकों के आकंड़े बढ़ सकते हैं।

यह हादसा रंगारेड्डी के चेवेला पुलिस स्टेशन के खानापुर गेट के पास हुआ है। बजरी से भरा टिपर लॉरी तेज रफ्तार से आ रहा था। सामने से तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस आ रही थी। लॉरी अनियंत्रित हुई और सीधे बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लॉरी पलट गई और उसका सारा बजरी बस पर गिर गया। इससे बस में फंसे कई यात्री दब गए। 

पीएम मोदी ने सड़क हादसे में मारे गए परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। पीएमओ ने ट्वीट किया, 'रंगारेड्डी जिले में हुए हादसे में लोगों की जान जाना बहुत दुखद है। इस मुश्किल समय में प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।'

यह भी पढ़ें: फलोदी में भीषण सड़क हादसा, टेंपो ट्रैवलर-ट्रक की टक्कर, 15 लोगों की मौत

70 यात्री बस में सवार थे 

मरने वालों में एक 10 महीने का बच्चा भी शामिल है। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। ज्यादातर छात्र और दफ्तर जाने वाले लोग थे जो रविवार की छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। हादसा मिरजागुड़ा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद तत्काल मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मलबा हटाने के लिए लगीं 10 मशीनें 

हादसा इतना भयानक था कि 3 जेसीबी मशीनों से मलबा हटवाना पड़ा। 15 यात्रियों को बचा लिया गया है। बस कंडक्टर की हालत भी बेहद गंभीर है, ड्राइवर की मौत हो चुकी है। घायलों को चेवेला सरकारी अस्पताल भेजा गया, गंभीर हालत वालों को हैदराबाद रेफर किया गया है। बचाव के दौरान चेवेला के सर्कल इंस्पेक्टर भूपाल श्रीधर का बायां पैर जेसीबी से चोटिल हो गया है, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 8 साल के दलित छात्र को टीचरों ने महीनों तक पीटा, पैंट में बिच्छू डाला

 

सीएम ने क्या कहा है?

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। सभी घायलों को बड़े अस्पतालों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। कई अधिकारी और मंत्रियों घटनास्थल पर पहुंचे हैं। एम्बुलेंस, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी टीम तैनात है। 

हादसा क्यों हुआ है?

शुरुआती रिपोर्ट में लॉरी ड्राइवर की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ घायल गंभीर हालत में हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap