logo

ट्रेंडिंग:

बलि के लिए जा रहे 4 लोगों की हादसे में मौत, बलि वाला बकरा बच गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बकरे की बलि देने जा रहे 6 लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

Image of Jabalpur Car Accident

जबलपुर में हुए हादसे की तस्वीर।(Photo Credit: Screengrab/ PTI)

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधा नदी में जा गिरी।

 

मीडिया से बात करते हुए पुलिस जानकारी दी कि यह दुर्घटना गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 से 3:45 के बीच हुई। गांव वालों को पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल अवस्था में जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए। हालांकि इसी कार में एक बकरा भी था जो इस दुर्घटना में बच गया। 

 

यह भी पढ़ें: सब्जी चोरी का शक था, मां-बेटी के बाल खींचे, लात मारी, देखते रहे लोग

 

बकरे की बलि देने जा रहे थे लोग

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि कार सवार सभी लोग पास के एक मंदिर में देवता को बकरे की प्रतीकात्मक बलि देने के लिए जा रहे थे। कार में सवार सभी लोग चौकीताल गांव से थे। दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान मनोज प्रताप (35) और जितेंद्र पटेल लोधी (36) के रूप में की गई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है, हालांकि वे होश में हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। अभी पुलिस को उनके बयान इंतजार है ताकि हादसे की पूरी जानकारी मिल सके।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले चारों व्यक्ति चौकीताल गांव के रहने वाले थे। इनमें किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (35) शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मोर्चा संभाला और पुलिस के साथ मिलकर घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकालने में मदद की। जिस पुल पर यह दुर्घटना हुई, वह जबलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap