उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। घर के अन्य लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो लोग दौड़े लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शख्स का नाम कुलदीप त्यागी है।
कुलदीप के घर में उसके दो बेटे पत्नी और उसके पिता रहते थे। जिस वक्त उसने गोली मारी उस वक्त उनका बड़ा बेटा ऑफिस के लिए निकल चुका था और घर में बीवी के अलावा छोटा बेटा और उनके पिता जी थे। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें इस बात का कारण बताया गया है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम क्यों दिया?
घटनास्थल से पुलिस को मिले नोट में लिखा है कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज का खर्च काफी ज्यादा है। नोट में आगे लिखा है कि इसके बारे में घर वालों को पता नहीं है और वह नहीं चाहते हैं कि उनके इलाज में ज्यादा खर्च हो। इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें- औरंगजेब की कब्र बचाने के लिए 'मुगल वंशज' ने UN को लिख डाली चिट्ठी
पहले पत्नी को मारी गोली
खबरों के मुताबिक कुलदीप का परिवार नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बात बुधवार सुबह की है। कुलदीप त्यागी अपनी पत्नी के साथ कमरे में थे। उनका बड़ा बेटा ड्यूटी के लिए निकल चुका था और पिता व उनका छोटा बेटा साथ में थे। इतने में कमरे से गोली की आवाज़ सुनाई पड़ती है। दरअसल, कुलदीप ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी इसके बाद खुद को गोली मार ली। दूसरे कमरे से उनके पिता और उनका छोटा बेटा दौड़कर आए तो लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कुलदीप की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्या कहती है पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मौके से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक कुलदीप कैंसर से पीड़ित थे इसीलिए उन्होंने इस तरह का कदम उठाया। उनकी लाश को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट में लिखा था कि वह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे इस बीमारी में ज्यादा पैसा लगाएं इसलिए मजबूरी में उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह मामले की कई एंगल से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।