उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेने का क्राइटेरिया क्या आपको पता है? इसकी प्रक्रिया क्या होती है, कैसे नए बिजली कनेक्शन के लिए आवदेन किया जाता है, कहां आवेदन करते हैं, आमतौर पर कम लोग जानते हैं। बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोग बिजली विभाग के चक्कर काटते हैं, ऑपरेटर ढूंढते हैं। क्या आपको पता है कि इसका एक बेहद आसान तरीका होता है, जिसकी मदद से आपको ये कनेक्शन झटपट मिल जाएगा?
यूपी की सरकार ने आपकी इसी मुश्किल को हल करने के लिए झटपट पोर्टल की शुरूआत की है। अब बिजली कनेक्शन लेना बहुत आसान हो गया है। यह योजना गरीब रेखा के नीचे आने वाले वर्गों के लिए बनाई गई है। बिजली के नए कनेक्शन पर अतिरिक्त लगने वाली जीएसटी हटा ली गई है। जीएसटी हटाने की वजह नए बिजली कनेक्शन के लिए लगने वाला पैसा भी कम हो गया है।
पहले बिजली काटने, जोड़ने, बिजली चोरी, ओटीएस रजिस्ट्रेशन को लेकर कई पेचिदगियां ऐसी थीं, जिसकी वजह से बिजली कनेक्शन हासिल करना मुश्किल था। वित्त मंत्रालय ने कुछ सरप्लस चार्ज खत्म किए तो नए कनेक्शन लेने वाले लोगों को राहत मिली। उन्हें नए कनेक्शन पर 18 फीसदी कम चार्ज देना होगा।
क्या-क्या चाहिए दस्तावेज?
आवेदक उत्तर प्रदेश में रहने वाला नागरिक होना चाहिए।
आधार कार्ड, बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
फोटो, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर
आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
कितना होगा फायदा?
अभी तक कनेक्शन काटने और जोड़ने पर लोगों को 1500 रुपया और 270 रुपया जीएसटी मतलब कुल 1770 रुपये देना होता था। अब सिर्फ 1500 रुपया देना होगा। इसी तरह घरेलू नया कनेक्शन लेने पर मीटर चार्ज 872 रुपये सहित कुल 2099 रुपये जमा करने होते हैं। अब मीटर चार्ज पर जीएसटी 18 फीसदी कम देना पड़ता है।
इन दिशानिर्देशों का पालन करें?
- आवेदक को पहले पावर कॉपोरेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको इस पेज पर Consumer Corner सेक्शन में जाना होगा। फिर, Jhatpat Connection या New Electricity Connection के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सभी जानकारी भरनी होगी।
- पूरी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन होगा।