logo

ट्रेंडिंग:

'साथ आएं तो अलग पार्टी..' पंकजा मुंडे के बयान से BJP में बगावत की आहट!

देवेंद्र फडणवीस सरकार में पर्यावरण मंत्री और बीजेपी विधायक पंकजा मुंडे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की राजनीतिक विरासत संभाल रही हैं।

pankaja munde

पंकजा मुंडे। Photo Credit- (@Pankajamunde/ X)

बीजेपी विधायक पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं। वह महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार की जाती हैं, तभी वह इससे पहले वाली सरकार में भी माननीय मंत्री बनी हुई थीं। अब पंकजा मुंडे के आए एक ताजे बयान के बाद सियासी हलचल पैदा हो गई है। 

 

दरअसल, पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की राजनीति के महारथी रहे दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। पंकजा एक बयान में कहा है कि अगर उनके पिता गोपीनाथ मुंडे के समर्थक इकट्ठे हो जाएं, तो वे एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं।

 

'पिता के समर्थकों के पास प्रभावी संख्या'

 

रविवार को नासिक में स्वामी समर्थ केंद्र के एक कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री पंकजा मुंडे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके पिता के समर्थकों के पास इतनी प्रभावी संख्या और ताकत है कि वे एक अलग राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में कई अटकलें शुरू हो गई हैं कि कहीं बीजेपी के अंदर फूट तो नहीं पड़ने जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: CM सैनी पर बयान देकर घिरे अनिल विज, BJP ने 3 दिन में मांगा लिखित जवा

महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्री ने कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि गोपीनाथ मुंडे के चाहने वाले उनकी विरासत और उनके द्वारा दिखाए गए प्रेम के लिए उनसे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, 'लोग सिर्फ गोपीनाथ मुंडे की बेटी के रूप में मेरे साथ नहीं जुड़ते। वे मेरे पिता के गुण और उनके प्रेम से जुड़े हुए हैं।'

 

गोपीनाथ मुंडे की राजनीतिक विरासत

 

बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की राजनीतिक विरासत को उनकी बेटी पंकजा मुंडे संभाल रही हैं। बीजेपी भी पंकजा की अहमियत को समझते हुए उन्हें हर चुनाव में टिकट देती रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में गोपीनाथ मुंडे को चाहने वालों की तादात काफी संख्या में है इसलिए पंकजा मुंडे की भी अहमियत लगातार बनी हुई है।

 

पंकजा को लगता है कि उनके पिता के समर्थक अब भी संगटित होकर बड़ी राजनीतिक ताकत बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि गोपीनाथ मुंडे को चाहने वालों की एक पार्टी है। गोपीनाथ मुंडे ने बीजेपी के जन्म से ही काम किया है राज्य में इस पार्टी का गठन हो चुका है।

 

हालांकि, पंकजा मुंडे के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से अभी तक पार्टी के तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Topic:#Maharashtra News#BJP

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap