logo

ट्रेंडिंग:

आवाज लगाते रहे परिजन, नहीं खोला गेट! डॉक्टर के दरवाजे पर किसान की मौत

पन्ना जिले में एक सरकारी डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है, जिसकी वजह से एक किसान की मौत हो गई।

Panna news

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Sora

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दर्दनाक और हैरान करने वाली खबर सामने आई हैपन्ना के अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की शाम इलाज से इनकार किए जाने पर एक 55 साल के किसान की डॉक्टर के घर के बाहर मौत हो गई

 

किसान की मौत की खबर फैलते ही गांववालों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. आशीष तिवारी पर नशे में होने और लापरवाही बरतने का आरोप लगायामृतक अजय पाल सिंह, डहर्रा गाँव के निवासी थे, कथित तौर पर 21 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद बीमार पड़ गए थे

पेट में दर्द के बाद गए थे डॉक्टर पास

मृतक किसान का नाम अजय पाल सिंह है, जो डहर्रा गांव के रहने वाले थेकथित तौर पर बताया गया है कि 21 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अजय पाल बीमार पड़ गए थेइसके बाद किसान के परिजन उन्हें इलाज के लिए अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सिर्फ 3,052 गधे बचे, किस जिले में सबसे अधिक

अस्पताल में नहीं था डॉक्टर

हालांकि, ड्यूटी पर होने के बावजूद, डॉक्टर आशीष तिवारी कथित तौर पर अस्पताल में मौजूद नहीं थेअस्पताल में डॉक्टर के नहीं होने की सूचना मिलने पर परिजन किसान अजय पाल को फौरन आशीष तिवारी के सरकारी आवास ले गएडॉक्टर आशीष के घर के बाहर पहुंचकर परिजन उन्हें आवाज लगाते रहे लेकिन वह बाहर नहीं निकले

 

मृतक किसान के भतीजे सुजय राजा ने बताया कि परिवार मदद के लिए आवाज लगाता हुआ डॉक्टर के घर के बाहर खड़ा रहासुजय राजा के मुताबिक, डॉक्टर के पास दवाइयां और इंजेक्शन मौजूद थेउन्होंने बताया कि डॉक्टर की पत्नी आवाज सुनकर तीन बार घर से बाहर आईं लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया

35 मिनट तक इंतजार किया

इसके बाद भी परिवार ने लगभग 35 मिनट तक इंतजार कियाइस दौरान किसान अजय पाल की हालत लगातार बिगड़ रही थीइस दौरान परिवार के लोग आवाज लगाते रहेहालत बिगड़ने पर आखिरकार किसान ने डॉक्टर आशीष तिवारी के दरवाजे पर ही दम तोड़ दियापरिवार ने आरोप लगाया है कि जब तक किसान अपने दरवाजे पर ही मर नहीं गया, तब तक डॉक्टर बाहर नहीं आया

 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: SDM ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, बदले में मिला पलटवार

नशे में थे डॉक्टर- परिवार

उन्होंने आगे कहा कि मौत के बाद जब आशीष तिवारी बाहर आया तो वह बहुत नशे में लग रहे थे और मदद करने के बजाय, मृतक अजय पाल के बेटे रजऊ से बहस करने लगेगुस्साए गांववाले तिवारी के घर के बाहर जमा हो गए और डॉक्टर के निलंबन और आपराधिक कार्रवाई की मांग करने लगे

 

हालात बिगड़ने के बाद सूचना मिलने पर अमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में कियावहीं, पन्ना की कलेक्टर उषा परमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, आपराधिक लापरवाही के आरोप में डॉक्टर आशीष तिवारी को उनके पद से हटा दिया गयामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है

 

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap