logo

ट्रेंडिंग:

पटना में अशोक चौधरी के घर के बाहर गोलीबारी, भड़क गए तेजस्वी यादव

पटना के वीवीआईपी इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। तेजस्वी यादव ने लगाया यह आरोप।

Image of Bihar Police

पटना में हुई गोलीकांड में जांच में जुटी पुलिस, सांकेतिक चित्र।(Photo Credit: PTI Image)

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े ही गोलीबारी जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया जब पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। पुलिस इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि राहुल नाम के युवक को दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी और उससे 400 रुपये भी छीन लिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह हमला बिहार के जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ और उनके आवास के ठीक बगल में राजद नेता तेजस्वी यादव का भी बंगला है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में सचिवालय एसडीपीओ-01 अनु कुमारी ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि हवाई अड्डा थाना अंतर्गत फायरिंग की एक घटना हुई है। आवश्यक कार्रवाई के लिए हवाई अड्डा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पता चला कि राहुल नाम के एक व्यक्ति पर दो लोगों ने गोली चलाई है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि घटनास्थल से खोखा को बरामद किया गया है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जिन लोगों ने गोली चलाई है उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: हनीट्रैप मामले में फंसी कीर्ति पटेल कौन? बिल्डर को फंसाने का आरोप

तेजस्वी यादव ने लगाया आरोप

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वारदात पर प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'आज मेरे आधिकारिक आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है।' 

10 दिन में तीसरी बड़ी वारदात

पटना में बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। बीते सप्ताह 09 जून को शहर में दिनदहाड़े मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं महिला का पति इस हमले में गभीर रूप से घायल हो गया था।

 

इसके बाद 11 जून को पटना के ही पाटलिपुत्र इलाके में भीड़भाड़ वाली जगह पर ताबड़तोड़ फाइरिंग ने सबको दहशत में डाल दिया। इस गोलीबारी में दो लोगों गोली मारी गई। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि आज ही पटना में नए SSP कार्तिकेय शर्मा अपना पदभार संभालेंगे। ऐसे में इन वारदातों ने लोगों के मन में कई सवाल और दहशत दोनों को पैदा कर दिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap