logo

ट्रेंडिंग:

संभल में 15% बची हिंदुओं की आबादी, जांच आयोग की रिपोर्ट में खुलासा

आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश के संभल में कुल 15 दंगे हो चुके हैं। यहां हिंदुओं की 45 फीसदी आबादी थी। मगर अब यह घटकर सिर्फ 15 फीसदी बची है। यूपी सरकार द्वारा गठित जांच आयोग की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं।

Sambhal violence news.

संभल हिंसा की फाइल फोटो। ( Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संभल हिंसा के लगभग 10 महीने बाद जांच आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में 2024 में हुई हिंसा के अलावा संभल के पिछले दंगों का भी जिक्र है। 450 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में पैनल ने संभल की डेमोग्राफी में आए बदलाव का भी उल्लेख किया। कभी संभल में हिंदुओं की आबादी लगभग 45 फीसदी थी। मगर मौजूदा समय में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक 1947 से अब तक संभल में 15 दंगे हो चुके हैं। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक आजादी के वक्त संभल नगर पालिका इलाके में हिंदुओं की आबादी 45 फीसदी थी। मगर अब संख्या घटकर सिर्फ 15 फीसदी रह गई है। दूसरी तरफ 1947 में मुस्लिम आबादी 55% थी। अब यहां मुस्लिम समुदाय की आबादी 85% तक पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें: 'अब कहां गई देशभक्ति?' भारत-पाक मैच को प्रमोट कर बुरे फंसे सहवाग

 

बता दें कि पिछले साल नवंबर में हिंसा के बाद यूपी सरकार ने एक तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था। इसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा, पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद को शामिल किया गया था। 

 

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं की संपत्ति नहीं', चामुंडेश्वरी मंदिर पर क्यों गरमाई सियासत?

 

अदालत के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम 24 नवंबर 2024 को संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची थी। इसी दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की जान गई थी। पुलिस अधिकारी समेत कई स्थानीय लोग घायल भी हुए थे। हिंसा मामले में पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज की। 80 लोगों को गिरफ्तार किया। एसआईटी ने चार हजार पन्नों से अधिक की रिपोर्ट दाखिल की और आरोप पत्र में 159 लोगों को आरोपी बनाया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि हिंसा में विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। 

Related Topic:#Sambhal#UP News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap