उत्तराखंड में एक हादसा होते-होते टल गया है। उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। जिस समय में ये लैंडिंग हुई उस समय हेलीकॉप्टर में कुछ लोग भी सवार थे। हालांकि हेलीकॉप्टर में श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ जा रहा था। इसी दौरान हाईवो पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई जिसमें श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। हालांकि इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा कार पर गिर गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
उत्तराखंड के ADG कानून व्यवस्था डॉ.वी.मुरुगेशन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग के जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इस मामले में अभी जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन कारणों से यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें: 76% यमुना दिल्ली में होती है प्रदूषित, स्टडी में खुलासा
प्राइवेट कंपनी का है हेलिकॉप्टर
जिस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई वह एक प्राइवेट कंपनी का है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ ने खुलासा किया है कि जिस हेलीकॉप्टर के साथ यह हादसा हुआ वह हेलीकॉप्टर क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का है। इस हेलीकॉप्टर ने सिरसी से यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी। बीच में तकनीकी खामियों की वजह से हेलीकॉप्टर ने एहतियातन हेलीपैड के बजाय सड़क पर लैंडिंग की।
इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग हेलीकॉप्टर की तरफ मदद के लिए भाग रहे हैं। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय को वर्तमान स्थिति की जानकारी दे दी गई है। इस घटना के बाद शटल परिचालन सामान्य सेड्यूल के अनुसार, संचालित हो गया है।