logo

ट्रेंडिंग:

MLA पर 'नंदू टैक्स' लेने का आरोप, CM के दरबार में जहर खाकर पहुंचा शख्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक रिटायर्ड फौजी वहां जहर खाकर पहुंच गया।

yogi adityanath janta darbar

सीएम योगी के जनता दरबार की फाइल फोटो। Photo Credit- ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक रिटायर्ड फौजी वहां जहर खाकर पहुंच गया। मुख्यमंत्री जनता दरबार में 65 साल के सतबीर गुर्जर ने पहुंचकर बताया कि वह जहर खाकर आया है। यह सुनते ही वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

 

पुलिसकर्मियों ने फौजी को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बताई गई है। दरअसल, बाद में सतबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी परेशानी की वजह गाजियाबाद की लोनी सीट के विधायक नंदकिशोर गुर्जर हैं। नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत लेकर फौजी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचा था।

 

यह भी पढ़ें: 'जो हुआ सो हुआ', अहमदाबाद हत्याकांड में वायरल चैट्स से उठे सवाल

पुलिस ने सतबीर से पूछताछ की

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सतबीर से आगे की पूछताछ की। फौजी ने बताया कि वह गाजियाबाद के लोनी के सिरौली गांव का निवासी है। वह नंद किशोर गुर्जर की शिकायत लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंचा था। उसके पास से एक शिकायती पत्र भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह करगिल योद्धा और रिटायर्ड फौजी है।

 

सतबीर गुर्जर सीएम योगी को अपना इष्ट देव (भगवान रूप) मानता हैपत्र में उसने लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ गंभीर आरोप लगायाउसने मुख्यमंत्री योगी से विधायक से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

पत्र में क्या हैं आरोप?

पूर्व फौजी सतबीर गुर्जर ने बताया कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अप्रैल महीने में एक षड्यंत्रकारी कलश यात्रा निकाली थीयात्रा का मकसद बीजेपी सरकार को गिराना थाउस षड्यंत्र की जानकारी उसे हो गई थी, तो उसने इसकी साजिश का सोशल मीडिया पर पर्दाफाश किया था। 

 

यह भी पढ़ें: बोलेरो बांटने वाले श्रीकांत त्यागी की पुरानी कहानी क्या है?

अतीक अहमद को लेकर क्या कहा?

इसके बाद उसने नंद किशोर गुर्जर उस पर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसा अत्याचार करने का आरोप लगाया, जो वो अपने विरोधियों के खिलाफ किया करते थेफौजी ने आरोप लगाया है कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में 'नंदू टैक्स' के रूप में करोड़ों रुपये हर रोज कमाए जा रहे हैं

वकीलों को पैसा जाता है?

उसने कहा कि इन पैसे का कुछ भाग शीर्ष पर बैठे इसके वकीलों को जाता हैऐसे में उसकी मांग है कि उसकी रक्षा की जाएवह बहुत बड़े खतरे में हैअसिस्टेंट पुलिस कमिश्नर विकास जायसवाल ने बताया कि सतबीर गुर्जर से बातचीत के बाद संबंधित थाने की पुलिस को बुलाया गया हैजो आरोप उसने लगाए हैं, उन्हें संबंधित जिले के एसपी को बता दिया गया है। 

Related Topic:#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap