बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा शनिवार को बिहार के दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले बिहार की क्या स्थिति थी और आज बिहार की स्थिति क्या है, सबको पता है। नड्डा के बिहार दौरे के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष को चुनने में देरी पर सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेपी नड्डा जी ये बताएं कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कब तय होगा। देरी क्यों हो रही है?
तेजस्वी यादव ने कहा, 'आरजेडी, लालू जी और हम लोगों को गाली दिए बगैर इन लोगों का बाजार थोड़े चलने वाला है। बिहार के एक फीसदी लोग भी जेपी नड्डा को नहीं जानते हैं।'
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'आज मेरे सामने बिहार की दो तस्वीरें हैं- एक अंधकारमय बिहार और दूसरा उजाले की ओर बढ़ता बिहार। पहले बिहार की क्या स्थिति थी और आज बिहार की स्थिति क्या है, सबको पता है। पहले वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति होती थी, हर काम में भ्रष्टाचार होता था, हत्या-अपहरण आम बात हो गई थी। आज एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।'
विकास की ओर बढ़ता बिहार
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, 'बिहार की जनता जंगलराज को कभी भूल नहीं सकती है। लालू के समय में यहां के लोग पलायन करने को मजबूर थे। आज पीएम नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता... बदलता बिहार, विकास की ओर निरंतर अग्रसर बिहार को दिख रही है।'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 सितंबर से बिहार दौरे आ रहे हैं। पीम के दौरे से पहले बीजेपी अध्यक्ष बिहार पहुंच रहे हैं। बिहार में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियों और बयानबाजियां तेज हो गई हैं।