तिरुपति लड्डू विवाद की जांच कहां तक पहुंची? पढ़ें रिपोर्ट
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एक विशेष जांच दल ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

तिरुपति बालाजी मंदिर, Photo Credit: Wikimedia commons
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विशेष जांच दल की रिमांड रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था, उसी कंपनी ने प्रॉक्सी के माध्यम से भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को मिलावटी घी की सप्लाई की थी।
स्थानीय अदालत में दायर रिपोर्ट में कहा गया है कि भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी प्राइवेट लिमिटेड पर अपने प्रॉक्सी-वैष्णवी डेयरी और एआर डेयरी के माध्यम से घी की आपूर्ति कर रही थी। बता दें कि इस कंपनी को 2022 में मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने ब्लैक लिस्ट कर दिया था। दरअसल, टीटीडी प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम तैयार करने के लिए 15,000 किलोग्राम घी का इस्तेमाल करता है।
रिमांड रिपोर्ट में क्या-क्या?
इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को रिमांड रिपोर्ट दायर की गई है। इसमें रुड़की स्थित भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक पोमिल जैन और बिपिन जैन, पूनमबक्कम स्थित वैष्णवी डेयरी के सीईओ अपूर्व विनय कांत चावड़ा और डिंडीगुल स्थित एआर डेयरी के एमडी राजू राजशेखरन का नाम शामिल है। सभी को जांच दल ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, भोले बाबा डेयरी 2019 में टीटीडी को 291 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से घी सप्लाई करता था। 2022 तक इस कंपनी ने मंदिर को घी सप्लाई किया। हालांकि, जब टीटीडी ने डेयरी की सुविधाओं का निरीक्षण किया तो वह संतोषजनक नहीं रहा और टेंडर से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कहीं जाम, कहीं श्रद्धालुओं की भीड़, महाकुंभ का हाल क्या है?
दस्तावेजों के साथ हेराफेरी
हालांकि, टीटीडी ने इसी कंपनी के दो प्रॉक्सी से घी खरीदना जारी रखा। रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि वैष्णवी डेयरी को 2020 में घी की सप्लाई करने का टेंडर मिला। जबकि एआर डेयरी ने मार्च 2024 में टेंडर से हेराफेरी कर मंदिर में घी की सप्लाई जारी रखी।
रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, भोले बाबा डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया के दौरान अपने प्रॉक्सी की मदद की और दस्तावेजों के साथ हेराफेरी की। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार ने पिछले साल दावा किया था कि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में लड्डू के रूप में भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद में पशु वसा की मिलावट की गई थी। सीबीआई के दो अधिकारी, आंध्र प्रदेश सरकार के दो अधिकारी और भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के एक अधिकारी सहित पांच सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में उपयोग किए जाने वाले घी में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट की गई थी। इस आरोप के समर्थन में एक लैब रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें घी के नमूनों में मिलावट की बात सच निकली।
- जुलाई 2024 में, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की लैब में घी के नमूनों की जांच की गई, जिसमें मिलावट की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के आधार पर, मुख्यमंत्री नायडू ने सितंबर 2024 में सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे को उठाया।
- टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। वाईएसआर कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
- विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े संतों ने तिरुपति में एक बैठक आयोजित की, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट को भंग करने की मांग की गई।
- मामले की गंभीरता को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन का सुझाव दिया और संबंधित पक्षों से जवाब तलब किया।
- तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने बताया कि घी की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई गई थी। जांच में पाया गया कि कुछ सप्लायर्स ने घी में मिलावट की थी, जिसके बाद उनकी आपूर्ति रोक दी गई और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
- जांच में दोषी पाए गए घी सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं, जिसमें उनकी आपूर्ति रोकना और उन्हें ब्लैकलिस्ट करना शामिल है।
- अब इस मामले में विशेष जांच दल ने 4 घी सप्लायर्स को हिरासत में लिया है, जिसमें भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक पोमिल जैन और बिपिन जैन, पूनमबक्कम स्थित वैष्णवी डेयरी के सीईओ अपूर्व विनय कांत चावड़ा और डिंडीगुल स्थित एआर डेयरी के एमडी राजू राजशेखरन का नाम शामिल है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap