दिल्ली में कथित एसिड अटैक का मामला सोमवार को उस समय नया मोड़ लेता दिखा, जब पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जिस छात्रा ने खुद को एसिड अटैक की पीड़िता बताया था, वह दरअसल एक झूठी कहानी का हिस्सा थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अपने पिता के कहने पर टॉयलेट क्लीनर से हमला होने का नाटक किया था। इस साजिश के पीछे उसके पिता अकील खान का मकसद एक पुराने रेप के मामले का बदला लेना था।
पुलिस ने जांच के बाद अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर न केवल झूठा मामला गढ़ने का आरोप है, बल्कि उसी परिवार की महिला ने उस पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसके बेटे पर छात्रा ने एसिड फेंकने का झूठा आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: कभी शायरी, कभी सख्त तेवर, निराला है DGP ओपी सिंह का अंदाज
छात्रा के पिता ने बनाई थी मनगढ़ंत कहानी
रविवार सुबह 20 साल की बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वीमेन एजुकेशन बोर्ड में पढ़ती है। उसने दावा किया था कि तीन लोगों ने उस पर एसिड से हमला किया था। छात्रा ने अपने रिश्तेदारों पर आरोप लगाया था, जिसमें जितेंद्र, इशान और अरमान का नाम शामिल था।
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने कहा था कि जब वह एक्सट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तभी यह हमला हुआ लेकिन जांच में कई बातें मेल नहीं खाईं। पुलिस को पता चला कि जितेंद्र उस वक्त घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर करोल बाग में था।
इस बीच, पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि जितेंद्र की पत्नी ने पहले ही अकील खान पर रेप का आरोप लगाया था। उसने बताया कि 2021 से 2024 के बीच वह अकील की मोजे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी, जहां अकील ने उसके साथ कई बार यौन शोषण किया और उसकी पर्सनल तस्वीरों और वीडियो से उसे ब्लैकमेल करता था।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का एलान, फेज 2 में 12 राज्यों में होगा SIR
जितेंद्र की पत्नी पहले भी कर चुकी थी शिकायत
जितेंद्र की पत्नी ने 24 और 25 अक्टूबर को PCR कॉल की थी लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी थी। इसके बाद जब पुलिस ने अकील खान से पूछताछ की, तो उसने पूरा सच उगल दिया। अकील खान ने पूछताछ में बता कि एसिड अटैक एक झूठी कहानी थी और इसको करने में एसिड नहीं बल्कि साधारण टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लड़की ई-रिक्शा से उतरने के बाद खुद पर टॉयलेट क्लीनर डालकर चिल्लाने लगी, जिससे लोग इकट्ठा हो जाएं।' उसने यह क्लीनर अपने घर से लाकर बैग में रखा था।
जांच में यह भी सामने आया कि लड़की कॉलेज के मेन गेट से 300 मीटर पहले ही रिक्शा से उतर गई थी, जबकि उसका भाई उसे स्कूटर से वहां तक छोड़ने आया था। बाद में उसका भाई भी जांच में शामिल नहीं हो पाया।
पुलिस की जांच में नहीं मिला कोई सबूत
पुलिस को न तो एसिड की कोई बोतल मिली और न ही किसी हमलावर की कोई तस्वीर मिली। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी मौके से कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि इशान और अरमान लड़की के दूर के रिश्तेदार हैं और इस समय वे आगरा में अपनी मां शबनम के साथ रह रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
दिलचस्प बात यह है कि शबनम ने भी साल 2018 में अकील खान पर रेप का आरोप लगाया था, जो अभी कोर्ट में चल रहा है। दोनों परिवारों के बीच मंगोलपुरी की एक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
उसी साल शबनम ने अकील खान पर एसिड अटैक कराने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद मंगोलपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।