logo

ट्रेंडिंग:

बेहाल यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, कांपता TB का मरीज खुद ले रहा ऑक्सीजन

वायरल वीडियो में एक बीमार युवक जमीन पर बैठा हुआ है और वह खुद ही वेंटिलेटर मशीन से ऑक्सीजन ले रहा है।

azamgarh district hospital

खुद से ऑक्सीजन लेता मरीज। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। इसकी बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक बीमार युवक जमीन पर बैठा हुआ है और वह खुद ही वेंटिलेटर मशीन से ऑक्सीजन ले रहा है। अस्पताल की जमीन पर बैठा हुआ दुबला-पतला मरीज ऑक्सीजन लेते हुए कांप रहा है। इस दौरान उसके पास कोई डॉक्टर, नर्स या केयरटेकर भी नहीं है

 

कमरे में बगैर डॉक्टर और नर्स के लाचार मरीज, कांपते हुए सांसें लेने की कोशिश कर रहा है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिसे की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हैल है? मामला पूर्वी यूपी के आजमगढ़ जिले के मंडली अस्पताल का है

 

यह भी पढ़ें: ओडिशा: पुरी में 3 युवकों ने 15 साल की युवती को लगाई आग, एम्स में भर्ती

सोश मीडिया पर ट्रेंड हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भले ही सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतरीन करने का दावा करते हों लेकिन आजमगढ़ के अस्पताल की वायरल वीडियो ने सरकार के स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोल दी है। यह वीडियो एक्स (ट्विटर), फेसबुक, और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। लोग सवाल कर रहे हैं- 'क्या यही उत्तर प्रदेश का हेल्थ मॉडल है?'

 

TB का मरीज है राजू

तरवा थाना क्षेत्र का रहने वाले 22 साल का राजू यादव TB की बीमारी से पीड़ित हैराजू को आजमगढ़ के मंडली अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया थालेकिन मरीज राजू यादव इतना लाचार है कि उसे खुद से ही कांपते शरीर से वेंटिलेटर मशीन से ऑक्सीजन लेने पर मजबूर होना पड़ा हैअब वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी अपनी सफाई पेश कर रहे हैं

 

यह भी पढ़ें: देवर से था अफेयर! नींद की गोलियां दीं फिर कर दी पति की हत्या?

अधिकारियों ने दी सफाई

आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने वायरल वीडियो और इस मामले पर बयान जारी किया हैओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन हुआ है और उसने बेड पर ही टॉयलेट कर दिया थाऐसे में बेड की चद्दर बदली जा रही थी, तभी वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना ली।

 

हालांकि, वीडियो वायरल होते ही जिले का स्वास्थ्य विभाग फुर्ती दिखाते हुए सक्रिय हो गया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में सिस्टम इनेचर से डिटेल मांगी गई है। इसके साथ ही मरीज राजू यादव की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं और उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर, मरीज को यहां राहत नहीं मिलेगी तो उसे रेफर किया जाएगा।

BJP सरकार लूट-खसोट में लगी- कांग्रेस

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेशलन 'एक्स' अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है। कांग्रेस ने कहा, 'एक मरीज जमीन पर बैठकर कांपते हाथों से ऑक्सीजन ले रहा है। खबरों के मुताबिक- ये आजमगढ़ का सरकारी अस्पताल है। मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, कई बार ऑक्सीजन की मांग की, लेकिन ऑक्सीजन नहीं लगाया गया। मजबूरन मरीज को ये कदम उठाना पड़ा। साफ है- यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर पड़ी हुई है और BJP सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है'

 

Related Topic:#UP News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap