logo

बाइक और सरकारी कार की टक्कर के बाद 30 किलोमीटर तक घिसटती रही लाश

यूपी के बहराइच में सरकारी गाड़ी की टक्कर के बाद 30 किलोमीटर तक लाश घिसटती रही। इसके बारे में पता तब चला जब गाड़ी तहसीलदार ऑफिस पहुंची। गाड़ी में नायब तहसीलदार सवार थे। इस घटना के बाद डीएम ने उन्हें निलंबित करने की सिफारिश की है।

road accident in bahraich

यूपी के बहराइच में बड़ी दुर्घटना हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर- Meta AI)

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बाइक सवार को टक्कर के बाद करीब 30 किलोमीटर तक घसीटा गया। टक्कर एक सरकारी गाड़ी ने मारी थी, जिसमें नायब तहसीलदार सवार थे। इस दुर्घटना के बाद डीएम ने नायब तहसीलदार को निलंबित करने की सिफारिश की है। इस दुर्घटना पता तब चला जब गाड़ी नानपारा स्थित तहसीलदार ऑफिस पहुंची. कार के नीचे क्षत-विक्षत हालत में 35 साल के युवक का शव था।

 

बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ये कार तहसीलदार को दी गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल नायब तहसीलदार शैलेष कुमार अवस्थी आधिकारिक काम के लिए कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना क जानकारी के मिलने के बाद उन्हें निलंबित करने की सिफारिश की गई है।

 

कहां हुई दुर्घटना?

 

ये दुर्घटना गुरुवार शाम को बहराइच-नानपारा हाईवे पर हुई थी। रामगांव के स्टेशन ऑफिसर आलोक सिंह ने बताया कि हाईवे पर आईटीआई के पास एक सड़क हादसा होने की जानकारी मिली थी। पुलिस जब यहां पहुंची तो सिर्फ बाइक और एक व्यक्ति का जूता यहां पड़ा था। पुलिस ने जब छानबीन की तो देखा कि सड़क पर कुछ ऐसे निशान थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि किसी शव को घसीटा गया है। इसके बाद आसपास के पुलिस थानों को भी इसकी सूचना दी गई।

 

नानपारा के थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि तहसील ऑफिस में एक कार के नीचे शव होने की जानकारी मिली थी। शव क्षत-विक्षत हालत में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

कौन था मृतक?

 

आलोक सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार हलदार के रूप में हुई है। नरेंद्र कुमार पयागपुर में कृष्णा नगर कॉलोनी में रहते थे। नरेंद्र लखीमपुर खीरी में अपने भतीजे से मिलने गए थे और वहीं से अपने घर के लिए लौट रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया।

 

नायब तहसीलदार और उनके ड्राइवर ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि गाड़ी के नीचे शव है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap